16 August History: 16 अगस्त, 2018 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का दिल्ली के एम्स में निधन हुआ था. 25 दिसंबर, 1924 को ग्वालियर में जन्मे अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत भारतीय जनसंघ से की थी. 1968 से 1973 तक वो इसके अध्यक्ष भी रहे. फिर 1977 में जनता पार्टी की सरकार में अटल जी विदेश मंत्री बने.