Haryana Assembly Election 2024: भारत निर्वाचन आयोग ने हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. हरियाणा में 1 अक्टूबर को चुनाव आयोजित होंगे. और 4 अक्टूबर को चुनाव के नतीजों की घोषणा होगी. इस बार हरियाणा में होने वाले चुनाव केवल एक ही चरण में होंगे.
यहा देखें पूरा शेड्यूल
भारतीय निर्वाचन आयोग ने इन तारीखों की जानकारी दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी है.
वहीं अगर बात करें जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तो, इस बार वहां 3 फेज में चुनाव होंगे. जम्मू-कश्मीर में 18 सिंतबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को चुनाव होंगे. वहीं 4 अक्टूबर को चुनाव के परिणाम घोषित होंगे.
आपको बता दें. हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. जिसमें से भाजपा (BJP) के 40 विधायक, कांग्रेस (Congress) के 29, जननायक जनता पार्टी (JJP) के 10, INLD और HLP पार्टी के 1-1 विधायक है. साथ ही 5 विधायक निर्दलीय है. इसके अलावा फिलहाल विधानसभा में 3 सीटें खाली हैं. साल 2019 में हए विधानसभा चुनाव के दौरान हरियाणा प्रदेश में बीजेपी और जेजेपी (JJP) पार्टी का गठबंधन था, लेकिन इस साल मार्च के महीने में चार साल पुराना यह गठबंधन टूट गया. गठबंधन टूटने के बाद प्रदेश के पू्र्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद भाजपा नेता नायब सिंह सैनी प्रदेश के मुख्यमंत्री चुने गए. प्रदेश में विधानसभा का कार्यकाल इस साल के आखिरी 3 नवंबर, 2024 तक है.
जानें राज्य में कुल कितने मतदाता ?
हरियाणा प्रदेश में लगभग 2.01 करोड़ मतदाता हैं जिनमें से पुरुष वोटर्स की संख्या करीब 1.06 करोड़ और महिला वोटर्स की संख्या 95 लाख के करीब हैं. इस साल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कुल 20,629 वोटिंग बूथ तैयार किए जाएंहे, जो साल 2019 में हुए चुनाव के मुकाबले 817 अधिक है.
ये भी पढ़ें: Haryana: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में तेज करार, कुमारी सैलजा ने लगाए ये गंभीर आरोप