Haryana Politics: हरियाणा में साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. लेकिन चुनाव से ठीक पहले हरियाणा की कांग्रेस पार्टी के बीच राजनीतिक जंग तेज होती हुई नजर रही है. मंगलवार ( 13 अगस्त) को दिल्ली में कांग्रेस की बैठक हुई थी, जिसमें कांग्रेस पार्टी के अध्यत्र मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी भी मौजूद थे. बैठक के दौरान हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान (Chaudhary Udaybhan) और कांग्रेस पार्टी की महासचिव कुमारी सैलजा (Kumari Selja) के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई. दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि कागंर्से पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल को बीच में आना पड़ा.
चौधरी उदयभान-कुमारी सैलजा का हुआ आमना-सामना
दिल्ली में कांग्रेस बैठक के दौरान हरियाणा के कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान और महासचिव के बीच जुबानी जंग देने को मिली. जहां एक तरफ प्रदेशअध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कुमारी सैलजा पर पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में शामिल न होने का गंभीर आरोप लगाया, तो वहीं कुमारी सैलजा ने करारा जबाव देते हुए कहा कि उन्हें कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए कभी नहीं बुलाया जाता. ऐसे में कुमारी सैलजा ने बुधवार (14 अगस्त) को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर हरियाणा और पार्टी में चल रही राजनीति के बारे में बात की.
सोनिया गांधी से हुई मुलाकात के बाद कुमारी सैलजा ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि हमने मिलकर (सोनिया गांधी-कुमारी सैलजा) हरियाणा के अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की. जल्द ही प्रदेश में चुनाव आने वाले हैं, ऐसे में पार्टी के सभी नेाओं को मिलकर काम करना है. जब सैलजा से बैठक में हुई जुबानी जंग के बारे में पूछा , तो उन्होंने कहा कि यह सभी बातें पूरी तरह से झूठी है. कुछ लोगों का काम केवल ऐसी अफवाहों को फैलना होता है. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को ऐसी झूठी अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देना है.
ये भी पढ़ें: राखी के अवसर पर महिलाओं के लिए सीएम सैनी का बड़ा तोहफा, 51 हजार महिलाओं को देंगे 1111 रुपये का शगुन