PM Modi at Red Fort: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को लालकिले (Red Fort) की प्राचीर से अपने संदेश में कहा कि देश के युवा को विदेश जाकर मेडिकल की पढ़ाई न करनी पड़े इसके लिए उनकी सरकार अगले पांच वर्षों में 75 हजार नई मेडिकल सीटें तैयार करेगी. उन्होंने कहा, “अगले पांच वर्षों में भारत के मेडिकल कॉलेजों में 75,000 नई सीटें सृजित की जाएंगी.”
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय युवा के कौशल विकास पर भारत सरकार विशेष ध्यान दे रही है. उन्हें आश्चर्य होता कि भारतीय युवा मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए कैसे-कैसे देशों में जाते हैं. भारत सरकार चाहती है कि युवाओं को भारत में ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लालकिले की प्रचीर से महिलाओं के साथ अत्याचार की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और कहा कि ऐसे पाप करने वालों में डर पैदा करना बेहद जरूरी है. इसके लिए आपराधियों को मिलने वाली कठोर सजाओं को भी व्यापक कवरेज देनी चाहिए.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस, सीएम सैनी ने कुरुक्षेत्र में किया ध्वजारोहण, शहीदों को किया नमन