Haryana: आज (15 अगस्त) को पूरा देश आजादी के 78 साल पूरे होने की खुशी मना रहा है. देश के हर कोने में इस दिन को लोग बड़े उत्साह के साथ सेलिब्रेट करते हैं, साथ ही वीरों के द्वारा दी गई बलिदानी को याद करते हैं. इस खास मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने कुरुक्षेत्र में तिरंगा झंडा फहराया. यह पूरा कार्यक्रम कुरुक्षेत्र पुलिस लाइन में आयोजित हुआ. ध्वाजरोहण से पहले सीएम सैनी ने शहीदी स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजली भी दी.
Live: स्वतंत्रता दिवस समारोह पर मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBjp द्वारा कुरुक्षेत्र में ध्वजारोहण एवं संबोधन https://t.co/LBsoietQUP
— CMO Haryana (@cmohry) August 15, 2024
देश के लिए गर्व की बात
#WATCH कुरुक्षेत्र (हरियाणा): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “मैं आपको 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देता हूं,आजादी का ये पर्व जन-जन का पर्व है। हर भारतवासी के लिए गौरव का दिन है….आज का दिन महान बलिदान देने वाले वीरों का दिन है, मैं सभी वीरों को श्रद्धांजलि देता… https://t.co/xuqzYKy7wm pic.twitter.com/mxC95inGSf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2024
झंडा फहराने के बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने हरियाणावासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं दी. आगे उन्हों कहा कि आजज पूरे देश में हर घर पर तिंरगा फहराया जा रहा है. देश को आजादी दिलाने वाले सभी वीर बलिदानियों को नमन किया. साथ ही यह बहुत गर्व की बात है कि देश को आजादी दिलाने में हरियाणा के लोगों ने अहम भूमिका निभाई. साल 1857 की क्रांति हरियाणा के अंबाला शहर की छावनी से शुरु हुई थी. आगे उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान को ध्यान में ऱखते हुए हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों को 16 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया. साध ही, हरियाणा सरकार 538 करोड़ रुपये से शहीद स्मारक का निर्णा भी कर रही है.
ये भी पढ़ें: पीएम नरेन्द्र मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर 11वीं बार फहराया तिरंगा, देश को किया संबोधित