भारत देश को आजाद हुए 78 साल हो चुके हैं. 15 अगस्त, 1947 को हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था. तभी से हर साल आज (15 अगस्त) का दिन स्वतंत्रता दिवस के रुप में पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने इस साल 11वीं बार दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से ध्वजारोहण किया. इस शानदार मौके का लुफ्त उठाने के लिए 6000 स्पेशल मेहमान भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. आपको बता दें, इस साल स्वतंत्रता दिवस मनाने की थीम विकसित भारत 2024 रखी गई है. झंडा फहराने के बाद पीएम मोदी ने देश को जनता को संबोधित किया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस (78th Independence Day) के अवसर पर लगातार 11वीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. इस अवसर केन्द्रीय मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री है जिन्होंने लगातार 11वीं बार लाल किले से तिरंगा फहराया है. झंडा फहराने के बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया.
पीएम नरेन्द्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए बांग्लादेश का जिक्र भी किया. मोदी ने कहा कि पड़ोसी देश के नाते बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ और हो रहा है उसे लेकर मैं चिंतित हूं, मैं आसा करता हूं कि जल्द से जल्द वहं की स्थिती पहले जैसी सामान्य हो जाएगी. साथ ही उस देश में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं को रक्षा और सुरक्षा करना पूरे 140 करोड़ देशवासियों की चिंता है.
हम संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं लेकिन कुछ लोग होते हैं जो प्रगति देख नहीं सकते जो भारत का भला सोच नहीं सकते हैं। जब तक खुदका भला न हो तब तक उन्हें किसी का भला अच्छा नहीं लगता। देश को ऐसे लोगों से बचना होगा… ईमानदारी के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई तीव्र गति से जारी… pic.twitter.com/qtbTjhWeZD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2024
लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि हम संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन कुछ लोग देश की इस प्रगति को देख नहीं पा रहे हैं. कुछ लोग ऐसे हैं, जब तक उनका खुद का भला न हो, वह देश के भले के बारे में सोच नहीं सकते हैं. देश को ऐसे लोगों से सख्त बचने की जरुरत हैं. मेरी लड़ाई ईमानदारी के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा तीव्रता से चलती रहेगी.
#WATCH हमें गंभीरता से सोचना होगा। हमारी माताओं, बहनों, बेटियों के प्रति जो अत्याचार हो रहे हैं उसके प्रति जन सामान्य का आक्रोश है। इसे देश को, समाज को, हमारी राज्य सरकारों को गंभीरता से लेना होगा। महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जल्द से जल्द जांच हो। राक्षसी कृत्य करने वालों को जल्द… pic.twitter.com/r9T6ySz9Gd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2024
देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने माताओं, बहनों पर हो रहे अत्याचारों के बारे में गंभीर से सोचने के लिए कहा. महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जल्द से जल्द से जांच होनी चाहिए. राक्षसी कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त सजा होनी चाहिए. ये समाज में विश्वास पैदा कने के लिए जरुरी है.
पीएम मोदी ने कहा कि देश के युवा छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने के बाहर विदेशों में जाते हैं. इसलिए पीएम मोदी ने कहा कि अगले 5 सालों में मेडिकल में 75 हजार नई सीटें बढ़ाने की घोषणा की हैं.
नारी सशक्तिकरण के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब 10 करोड़ महिलाएं आर्थिक रुप से स्वतंत्र हो चुकी है. महिलाओं के स्वतंत्र होने से वह खुद फैसले लेने में सक्षम होती हैं, जिससे समाज में बदलाव देखने को मिलता है.
#WATCH | PM Narendra Modi hoists the Tiranaga on the ramparts of the Red Fort. He is set to deliver his 11th Independence Day address from here, shortly.
(Video: PM Narendra Modi/YouTube) pic.twitter.com/hJcu5xTYuc
— ANI (@ANI) August 15, 2024
प्रधानमंत्री सुबह पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट गए और उन्होंने राष्ट्रपिता को श्रद्धासुमन अर्पित किए. इसके बाद उन्होंने लाल किले पहुंच कर गार्ड ऑफ ऑनर का निरिक्षण किया.
Prime Minister Narendra Modi pays floral tributes to Mahatma Gandhi at Rajghat on #IndependenceDay2024
(Photo source: PM Modi/YouTube) pic.twitter.com/7sCjhfEmn5
— ANI (@ANI) August 15, 2024