Haryana News: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) में होने वाली भर्तियों के बारे में सोशल मीडिया (Social Media) पर फैलाई जा रही अफवाहों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस महानिदेशक (DGP) ने राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों तथा साइबर क्राइम सेल को जांच के आदेश जारी किए हैं. प्रारंभिक जांच में 44 ऐसे सोशल मीडिया हैंडल के बारे में पता चला है, जिनके द्वारा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का लोगो लगाकर प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं को अपना निशाना बनाया जा रहा है.
कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोमवार की रात इस संबंध में पुलिस महानिदेशक को एक पत्र लिखकर जांच करवाने का आग्रह किया था. उसके बाद मंगलवार को इस मामले की जांच शुरू हो गई है. दिलचस्प बात यह है कि एचएसएससी के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकांउट चलाने वालों में कई सरकारी कर्मचारी या उनके परिजन हैं, जो यू-टयूब चैनल (YouTube Channels) चलाकर भर्तियों के बारे में आए दिन नई-नई जानकारियां दे रहे हैं. इन जानकारियों के बारे में कोई भी पुख्ता प्रमाण नहीं है. आयोग चेयरमैन द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया है कि एक यू-टयूबर ने तो आयोग के खिलाफ केस करने के नाम पर अभ्यर्थियों से पैसे की डिमांड भी की है.
एचएसएससी की ओर एक पत्र शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को भी भेजा गया है, जिसमें शिक्षा विभाग के उन कर्मचारियों के नाम दिए गए हैं, जो सरकारी भर्तियों को लेकर गलत जानकारी दे रहे हैं. आयोग द्वारा डीजीपी को भेजे गए लेटर में यह भी खुलासा किया गया है कि कुछ यूट्यूबर्स जो सरकारी कर्मचारी हैं, उन्होंने एचएसएससी के ऑफिशियल नाम से अपने चैनल बनाए हुए हैं. शिकायत में इस प्रकार के कुछ कर्मचारियों के नामों का भी जिक्र किया गया है.
आयोग चेयरमैन की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और पूरे प्रदेश में जांच शुरू कर दी गई है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार