Haryana: यौन शोषण और हत्या मामले में आरोपी पाए गए डेरा सच्चासौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम आज (13 अगस्त) को एक बार फिर जेल से रिहा हो गए हैं. राम रहीम रोहतक सुनारिया जेल से इस बार 21 दिन की फरलो पर बाहर आए हैं. आपको बता राम रहीम अपने 21 दिन की फरलो को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बिताएंगे. आपको बता दें, राम रहीम साल 2017 से ही रोहतक जेल में बंद है.
जानें कुल कितनी बार आ चुके हैं जेल से बाहर
साल 2017 में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे राम रहीम आज दसवीं बार जेल से बाहर आए हैं. इसे पहले भी राम रहीम को 19 जनवरी , 2024 में 50 दिनों की पैरोल भी मिली थी, जिसे बाद में 10 दिनों के लिए और आगे बढ़ा दिया था. उसे पहले पिछले साल 21 नंवबर 2023 में वह 21 दिनों की फरलो में जेल से बाहर आए थे.
बार-बार मिलने वाली फरलो और पैरोल में पंजाब हाईकोर्ट ने कहा कि बैगर हाई कोर्ट की अनुमति के बिना राम रहीम को फरलो-पैरोल न दी जाएं. जिसके बाद राम रहीम ने हाईकोर्ट में पैरोल-फरलो में लगी रोक को हटाने के लिए याचिका दायर की. जिसके बाद कोर्ट ने कहा कि राम रहीम को पैरोल-फरलो देने का फैसला हरियाणा सरकार के ऊपर है.
जानें पूरा मामला
आपको बता दें, डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने को अपने आश्रम में 2 शिष्यों के साथ यौन उत्पीड़न और रेप मामले में स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने साल 2017 में उन्हें दोषी पाया था. साथ ही राम रहीम को डेरा सौदा के पूर्व प्रबधक रंजीत सिंह की हत्या मामले में कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी.
ये भी पढ़ें: Haryana: अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, सालभर में 1500 करोड़ का लाभ