Haryana Politics: हरियाणा (Haryana) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2024) जल्द होने वाले हैं. ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं. प्रदेश सरकार बीजेपी (BJP) ने 10अगस्त को हुई बैठक में प्रदेश चुनाव समिति (Election Committee) और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा की थी. जिसमें 12 अगस्त को एक बार फिर से फेरबदल किया है. पार्टी द्वारा जारी की गई लिस्ट में केन्द्र मंत्री मनोहर लाल खट्टर, कृष्णपाल गुर्जर, राव इंद्र्जीत सिंह, प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी शामिल है. लेकिन बोजेपी द्वारा जारी की गई नई लिस्ट में हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) का नाम भी शामिल है. इससे पहले जारी की गई लिस्ट में अनिल विज को जगह नहीं मिली थी.
चुनाव समिति की लिस्ट में अनिल विज को मिली जगह
भारतीय जनता पार्टी हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष @MohanLal_Badoli जी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी एवं केंद्रीय नेतृत्व से विचार विमर्श कर विधानसभा चुनाव 2024 हेतु प्रदेश चुनाव समिति की नियुक्ति की गई है।
सभी सदस्यों को ढेर सारी बधाई और निश्चित ही आप सभी के मार्गदर्शन में… pic.twitter.com/I5vQQk36QG— Haryana BJP (@BJP4Haryana) August 12, 2024
बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए बनाई चुनावी समिति लिस्ट में हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज का नाम भी शामिल किया है. आपको बता दें, लिस्ट में बदलाव होने से पहले अनिल विज ने शिक्षा मंत्री और हरियाणा विधानसभा चुनाम में चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान से उनके दिल्ली आवास में मुलाकाता की थी. जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है कि धर्मेन्द्र प्रधान से हुई मुलाकात के दौरान अनिल विज ने अपनी नाराजगी जाहिर की. जिसके बाद पार्टी ने अपने फैसले में बदलवा करते हुए चुनाव समिति में अनिल विज का नाम भी शामिल किया.
इलके अलावा बीजेपी के पास हरियाणामें पंजाबी समुदाय के का सबसे मशहूर चेहरा जनता के बीच में मनोहर लाल खट्टर थे, लेकिन उनके दिल्ली जाने के बाद फिलहाल पार्टी के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं है. ऐसे में अनिल विज का नाम चुनाव समिति की लिस्ट में शामिल करने से पार्टी का पंजाबी वोट बैंक जाने का डर कम हो सकता है. कोई जनता के बीच में अनिल विज की छवि भी काफी साफ-सुथरी रही है.