Illegal Mining Case in Haryana: हरियाणा में अवैध खनन (Illegal Mining) से जुड़े मामलों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा के कई राजनीतिक लोगों पर कार्रवाई की है.
ईडी ने अवैध खनन से जुड़े मामलों की जांच के बाद हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब के शहरों में 122 करोड़ रुपये की 145 संपत्तियों को अटैच किया है. इसमें हरियाणा के गुरुग्राम में 100 एकड़ से अधिक की कृषि भूमि भी शामिल है.
प्रवर्तन निदेशालय ने इस कार्रवाई की जानकारी सोमवार रात अपने एक्स हैंडल पर दी है. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा यह कार्रवाई हरियाणा के गुरुग्राम के अलावा फरीदाबाद, सोनीपत, करनाल, यमुनानगर, पंचकूला, चंडीगढ़ और पंजाब के मोहाली में की गई है. इस केस में कांग्रेस के सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार, इनेलो नेता और पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के अलावा पीएस बिल्डटेक के मालिक इंद्रपाल सिंह, करनाल के कांग्रेस नेता मनोज वधवा, कुलविंदर सिंह, अंगद सिंह मक्कड़, भूपिंदर सिंह और उनके सहयोगी को ईडी ने आरोपी बनाया है.
कांग्रेस के सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार का हरियाणा के साथ राजस्थान में भी खनन कारोबार है. चार जनवरी को ईडी की टीम ने उनके सोनीपत में सेक्टर-15 स्थित आवास पर छापेमारी की थी. 20 जुलाई को विधायक सुरेंद्र पंवार को ईडी ने गिरफ्तार किया था। अभी वह अंबाला की जेल में ही बंद हैं. इससे पहले यमुनानगर के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर भी ईडी की टीम ने छापेमारी की थी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: विधानसभा चुनाव से पहले EC का दो दिवसीय दौरा, चुनावी व्यवस्थाओं पर करेंगे चर्चा