Haryana News: हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद (Faridabad) में कौशल रोजगार निगम (Skill Employment Corporation) के तहत काम करने वाले नगर निगम के कर्मियों ने दो दिन पहले हरियाणा के सीएम नायब सैनी द्वारा 1,20,000 कर्मचारियों को राहत देने की घोषणा की थी और 58 साल तक नौकरी की गारंटी दी थी. जिसको लेकर फरीदाबाद में कौशल एवं रोजगार निगम के तहत नगर निगम में विभिन्न विभागों में काम करने वाले चतुर्थ क्लास के कर्मचारी असंतुष्ट नजर आ रहे है और इस फैसले पर दोबारा से विचार कर बदलाव के लिए कह रहे हैं.
हरियाणा के सीएम नायब सैनी द्वारा दो दिन पहले हरियाणा के 1,20,000 कर्मचारियों को 58 साल की नौकरी की घोषणा की थी. लेकिन इस घोषणा के बाद भी कर्मचारी नाखुश नजर आ रहे हैं और नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेश शास्त्री की अध्यक्षता में शनिवार को एक बैठक नगर निगम के सभागार में की गई. जिसमें सीएम सैनी की घोषणा पर चर्चा की और नगर निगम से संबंधित तमाम कर्मचारी नायब सैनी के फैसले से असहमत नजर आए. मीटिंग के बाद मीडिया से रूबरू हुए और उनका कहना था कि वह पिछले कई वर्षो से नगर निगम में काम कर रहे है और वर्ष 2022 में उन्हें कौशल रोजगार निगम के अंतर्गत समायोजित कर दिया गया और उन्हें उम्मीद थी कि सरकार उन्हें पक्का कर देगी, लेकिन उन्हें अभी तक पक्का नही किया गया है.
वही उन्होंने कहा कि सीएम नायब सैनी ने हरियाणा के 1.20 लाख कर्मचारियों को 58 साल तक नौकरी की गारंटी दी है, तो उस फैसले से हम खुश नही है, क्योंकि जहां गारंटी शब्द का मतलब आता है, उसे पक्का कहा जाता है, तो किसी कच्चे कर्मचारी को गारंटी कैसे दी जा सकती है. उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि इस फैसले पर पुन: विचार किया जाए और जो कर्मचारी दो साल से काम कर रहा है, उसको इस अवधि में जोड़े. क्योंकि जो फैसला सीएम सैनी ने लिया है, जो कर्मचारी इस 15 अगस्त तक पांच साल पूरे कर रहा है, उस कर्मचारी को ही इसका लाभ मिलेगा. इसलिए उनकी सरकार से मांग है जिन कर्मियों को 2 साल भी हुए है, उन्हें पक्का करने की नीति बनाए और सभी को एक मुश्त पक्का करें. उन्होंने सरकार को चुनावी ऑफर देते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में सरकार तभी पक्की हो पाएगी, जब सरकार कर्मचारियों को पक्का करेगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: क्वार्टर फाइनल में मुकाबला हुआ ‘ड्रॉ’, फिर क्यों हारी रीतिका हुड्डा? लेकिन अभी भी पदक की उम्मीद