Haryana News: हरियाणा प्रदेश के फतेहाबाद शहर के अशोक नगर में आज (10 अगस्त) हुए दर्दनाक हादसे में एक चप्पल और प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में करंट लगने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई में न किए जाने से खफा मजदूर के परिजनों व अन्य लोगों ने शनिवार को शहर थाना पहुंचकर हंगामा किया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तरप्रदेश का रहने वाला 26 वर्षीय सुखबीर सिंह फतेहाबाद के अशोक नगर में एक दाना फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था. सुखबीर के भाई सोमबीर ने बताया कि शुक्रवार शाम को अचानक काम करते समय दाना बनाने का माल मशीन में फंस गया. उसे निकालने के लिए वह टीन पर चढ़ा था कि अचानक टीन से उसे करंट का जोरदार झटका लगा. सोमबीर ने बताया कि फैक्ट्री से अगली ही गली में वह काम करता है, लेकिन फैक्ट्री मालिक हिमांशु ने उसे सूचना नहीं दी और युवक को अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
बाद में उसे लेबर से पता चला कि उसके भाई के साथ हादसा हो गया है. मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि टीन से पहले भी कई बार करंट आया था और मजदूर द्वारा फैक्ट्री मालिक उसके बारे में शिकायत दी गई थी, लेकिन फैक्ट्री मालिक ने कभी भी उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया. जिस कारण आज उसके भाई की जान चली गई। उसने आरोप लगाया कि शुरू में उसे यह बताया गया कि दिल का दौरा पडऩे से मौत हुई है. उसने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने भी मामले में ढुलमुल कार्रवाई करते हुए यह बयान उनसे मजबूरी में लिखवा लिए कि यह हादसा इत्तेफाक से हुआ है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल रखवाया गया है. वहीं मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार सुबह भारी संख्या में मजदूर और अशोक नगर के लोग शहर थाना पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद यहां से लोग नागरिक अस्पताल पहुंचे और वहां भी परिजनों ने हंगामा किया. डीएसपी ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: साइबर क्राइम मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 23 आरोपियों को किया गिरफ्तार, जानें पूरी खबर