Haryana News: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा जमानत दिए जाने के बाद से पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने की खुशी में पार्टी के प्रदेश सहसचिव लक्ष्य गर्ग के भट्टू स्थित संस्थान पर लड्डू बांटे गए और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा खिलाकर बधाई दी और इसे सच्चाई की जीत बताया. आप नेता लक्ष्य गर्ग ने कहा कि आज उन्हें न्याय मिलने की खुशी तो है लेकिन न्याय देरी से मिलने का अफसोस भी है.
उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में शिक्षा क्षेत्र में अद्भूत काम किया है. उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चों को प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर शिक्षा सुविधाएं मुहैया करवाई. जनता से जुड़े ऐसे नेता को केन्द्र की मोदी सरकार ने अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षाओं के चलते 17 महीने तक जेल में डाले रखा. लक्ष्य गर्ग ने कहा कि सरकार को यह जान लेना चाहिए कि सच्चाई को ज्यादा दिनों तक दबाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा कर भाजपा सरकार सरकारी एजेंसियों का जमकर दुरूपयोग कर रही है.
उसके खिलाफ आवाज उठाने वाले नेताओं को जेलों में डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आएंगे और लोगों की आवाज को पहले की तरह उठाने का काम करेंगे. ऐसी तानाशाही सरकार को देश की जनता लोकसभा चुनाव में एक झटका दे चुकी है और अब प्रदेश में जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, वहां भी भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी और देश की जनता ऐसी गंदी राजनीति करने वालों को सबक सिखाने का काम करेगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार