Indian Hockey Team: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic) में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीतकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Men’s Hockey Team) शनिवार को स्वदेश लौट आई है. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पंहुचने पर टीम का जोरदार स्वागत हुआ. टीम के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर फैन्स भी पहुंचे थे. ढोल-नगाड़े के साथ जश्न मनाया. इस दौरान भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों न भांगड़े की थाप पर डांस भी किया.
#WATCH | Indian Men's Hockey Team players to arrive at Delhi airport shortly. They won a bronze medal at the #ParisOlympics2024 pic.twitter.com/96dz9jjXSl
— ANI (@ANI) August 10, 2024
शानदार स्वागत पर भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि भारतीय प्रशंसक पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने पर हमें बधाई देने के लिए आगे आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि टीम ने ओलंपिक की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी और आपके प्रयासों को सफल होते देखना, पूरे देश को हमारी जीत पर खुशी मनाते देखना, एक अवर्णनीय एहसास है.
#WATCH | Indian Men's Hockey Team players arrive at Major Dhyanchand National Stadium, New Delhi
Indian Hockey Team won a bronze medal at the #ParisOlympics2024 pic.twitter.com/s95bjdRnJW
— ANI (@ANI) August 10, 2024
हॉकी इंडिया की ओर से जारी बयान में हरमनप्रीत ने कहा कि पेरिस ओलंपिक एक अविस्मरणीय अनुभव रहा. हम आने वाले कुछ समय तक इन यादों को संजोकर रखेंगे. इस कांस्य पदक के साथ टीम ने साबित कर दिया है कि भारतीय हॉकी फिर से पटरी पर आ गई है. उन्होंने कहा कि हमें बस अपनी टीम पर विश्वास और भारतीय हॉकी प्रशंसकों के अटूट समर्थन की आवश्यकता है. मैं उनसे हॉकी से प्यार करना जारी रखने, हमारा समर्थन करना जारी रखने का अनुरोध करता हूं और हम आपके लिए यह सब जीतेंगे.
टीम के उप-कप्तान हार्दिक सिंह ने टीम में भाईचारे की चर्चा करते हुए कहा कि हमें एक-दूसरे पर यह अटूट विश्वास था कि अगर आप एक कदम चूक गए तो टीम का कोई साथी तुरंत आगे आकर आपकी भरपाई कर देगा. यही बात हमें मैदान पर हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करती है.
भारतीय टीम ने दिखाया शानदार खेल
पेरिस ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार खेल दिखाया. टीम ने ओलंपिक में 52 साल बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया. फिर इसके बाद क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का परिचय दिया. भारतीय टीम ने अमित रोहिदास को दूसरे क्वार्टर में रेड कार्ड दिखाए जाने के बाद 40 मिनट से अधिक समय तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेला. इसके बावजूद टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. हालांकि सेमीफाइनल में भारत को जर्मनी के हाथों 3-2 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन भारतीय टीम ने कांस्य पदक के मुकाबले में स्पेन को 2-1 से हरा दिया और कांस्य पदक अपने नाम किया.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Paris Olympic 2024: भारत के खाते में छठा मेडल, कुश्ती में अमन सहरावत ने जीता कांस्य पदक