Kolkata Trainee Doctor Rape and Death: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जिसने सभी को हिला कर रख दिया है. कोलकाता के R.G.KAR मेडिकल कॉलेज की एक ट्रेनी डॉक्टर (द्धित्तीय वर्ष की छात्रा) के साथ बेहरमी से पहले दुष्क्रमा किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई. कोलकाता पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप केस का मामला दर्ज किया है. फिलहाल कोलकाता पुलिस ने सीसीटीवी में कैद फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. रेप पीड़िता महिला के शव का पोस्टमार्ट कराए गया. पोस्टमार्टम की रिपऱ्ट के बाद से इस बाद का खुलासा हुआ कि पहले पीड़िता का यौन शोषण किया गया है उसके बाद महिला की हत्या कर दी गई है.
रिपोर्ट में हुए हैरान कर देने वाले खुलासे
पीड़िता महिला के शव की पोस्टमार्चम रिपोर्ट में कई सारे खुलासे हुए हैं जो काफी दिल दहलाने वाले हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि महिला के प्राइवेट पार्टस समेत मुंह और आंखों से खून बह रहा था. बॉडी के कई अन्य हिस्सों में भी चोट लगी थी उसके अलावा पेट, बांए हाथ, गर्दन, दाएं पैर और होठ पर भी चोट के निशान थे. पोस्टमार्टम के दौरान वहां पर पीड़िता की मां और दो महिलाएं गवाह के रुप में मौजूद थी. पुलिस अधिकारी ने पीड़िता की पहचान को गुप्त रखने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि यह दुष्कर्म शुक्रवार सुबह 3 से 6 बजे के बीच हुआ था.
सीएम ममता ने पीड़िता के परिवार से की बात
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीड़िता के माता-पिता से बात की. सीएम ममता ने माता-पिता को आश्वासन देते हुए कहा है कि पुलिस इस मामले की आगे तक जांच कर रही है. वहीं माता-पिता ने सीएम से इस मामले में पूरी निष्पक्षता के साथ जांच करना का अनुरोध किया है.
वहीं कालेज के छात्रों ने इस खौफनाक हादसे के साथ मेडिकल कॉलेज में विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की सख्त मांग की है. वहीं मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष ने कहा कि ‘यह काफी गलत हुआ है, वह स्टूडेंट मेरी बेटी जैसी थी. आगे उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए.’
कोलकाता पुलिस ने इस मामले के लिए एक स्पेशल टीम एसआईटी का भी गठन किया है.
आपको बता दें, कोलकाता के राधागोविन्द कर मेडिकल कॉलेज के सेंकण्ड ईयर में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई. पीडि़ता का शव शुक्रवार सुबह सेमिनार हॉल के बाहर बेहोशी के हालात में पड़ा हुआ था.