Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic) 2024 में भारतीय पहलवान अमन सहरावत (Aman Sehrawat) ने कुश्ती में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीता. अमन ने शुक्रवार को कांस्य के लिए खेले गए मुकाबले में पुअर्तो रिको के डारियान टोई क्रूज को 13-5 के अंतर से हराया. इससे पहले, 21 वर्षीय पहलवान अमन ने गुरुवार को प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल में दमदार प्रदर्शन किया था लेकिन पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के सेमीफाइल में जापान के शीर्ष वरीय रेई हिगुची से एकतरफा अंदाज में हार गए थे. भारत ने पेरिस ओलंपिक में अबतक पांच कांस्य और एक रजत सहित कुल छह पदक जीते हैं.
Paris Olympics: Aman Sehrawat clinches bronze in 57 kg freestyle wrestling event
Read @ANI Story | https://t.co/u9lTeiL1fX#Olympics2024Paris #AmanSehrawat #wrestling pic.twitter.com/mlDxXIJFOr
— ANI Digital (@ani_digital) August 9, 2024
पहले राउंड में ही अमन 6-3 से आगे चल रहे थे. दूसरे राउंड अमन ने इस बढ़त को और आगे बढ़ाया और क्रूज को कोई मौका नहीं दिया. इस तरह अमन सहरावत ने जीत हासिल की. अमन पेरिस ओलंपिक में भारत के एकमात्र पुरुष पहलवान थे. हालांकि, उन्होंने कुश्ती में पदकों के सिलसिले को बरकरार रखा.
भारत 2008 बीजिंग ओलंपिक के बाद से हर ओलंपिक में कुश्ती में पदक जीत रहा है. 2008 में सुशील कुमार ने कांस्य, 2012 में सुशील ने रजत और योगेश्वर दत्त ने कांस्य, 2016 में साक्षी मलिक ने कांस्य, 2020 टोक्यो ओलंपिक में रवि दहिया ने रजत और बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक जीता था. अमन का यह पहला ओलंपिक था और उन्होंने अपने पहले ही ओलंपिक में कांस्य पदक जीत लिया है. अमन ने इस तरह ओलंपिक में कुश्ती में भारत का पदक का खाता खोला. विनेश फोगाट के अयोग्य करार दिए जाने के बाद निराशा में डूबे भारत को उन्होंने खुशियां दी हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: ओलंपिक के समापन समारोह में मनु भाकर और श्रीजेश होंगे भारत के ध्वजवाहक