Waqf Board Amendment Bill 2024: वक्फ अधिनियम (संशोधन) बिल (Waqf Board Bill (Amendment) के लिए आज (9 अगस्त) को संयुक्त संसदीय कमेटी का गठन कर दिया गया है. इस कमेटी में लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सांसदों को मिलाकर कुल 31 सदस्यों को शामिल किया गया हैं. यह तय की गई समिति अब वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा की जाएगी. जिसके बाद अगले संसद सत्र के पहले हफ्ते के लास्ट दिन तक इसकी रिपोर्ट लोकसभा स्पीकर को सौंपी जाएगी.
आइए यहां देखें पूरी लिस्ट:
वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 | राज्यसभा के 10 सांसदों की सूची जो संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के सदस्य होंगे। लोकसभा के 21 सांसद भी समिति के सदस्य हैं। https://t.co/kRZFVsRilQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2024
संयुक्त संसद कमेटी के लिए लोकसभा से जिन सदस्यों का नाम शामिल हुआ है जिसमें
1 तेजस्वी सूर्या
2 ए. राजा
3 दिलेश्वर कामैत
4 अरविंद सावंत
5. नरेश मस्के
6. अरुण भारती
7. AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी
8. मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी
9. जगदंबिका पाल
10. निशिकांत दुबे
11, दिलीप सैकिया
12. गौरव गोगोई
13. इमरान मसूद
14. कृष्ण देवरयालु
15. मोहम्मद जावेद
16. कल्याण बनर्जी
17. सुरेश गोपीनाथ
18. डीके अरुणा
19. अपराजिता सारंगी
20. संजय जयसवाल
21. लावु श्री कृष्ण देवरायलू
वहीं राज्यसभा से जिन 10 सांसदों को शामिल किया है उनके नाम
1 बृजलाल
2 मेधा कुलकर्णी
3 गुलाम अली
4 राधमोहन अग्रवाल
5 नसीर हुसैन
6 नदीमुल हक
7 विजय साई रेड्डी
8 मोहमद अब्दुल्ला
9 संजय सिंह
10 डॉ वीरेंद्र हेगड़े शामिल हैं.
केन्द्र सरकार के एक दिन पहले यानि 8 अगस्त को अल्पसंख्क मामलों के मंत्री किरिन रिजिजू ने वक्फ बोर्ड संशोधन नियम को लोकसभा में पेश किया था. जिस दौरान विपक्ष नेताओं ने इस बिल का विरोध किया. जिसके बाद सरकार ने इस बिल को जेसीपी को भेजने का मांग की थी.