Haryana News: पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics 2024) में दो मेडल जीतकर लौटी शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) गुरुवार देर रात को फरीदाबाद स्थित अपने घर पहुंच गईं. ई-विजा टाउन सोसाइटी में पहुंचने पर मनु भाकर का सोसाइटी के लोगों ने जोरदार स्वागत किया. मनु के साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ लगी रही. इससे पहले उनको फूलों की मालाएं पहनाई गई.
निशानेबाज मनु भाकर के स्वागत की तैयारी दो दिन पहल से हीे सोसाइटी की आरडब्लयूए और अन्य लोग कर रहे थे. सोसाइटी के लोगों में मनु के आने का खासा उत्साह था. मनु भाकर देर रात करीब साढ़े दस बजे अपने माता-पिता और भाई के साथ दिल्ली से फरीदाबाद के सूरजकुंड स्थित ई-विजा सोसाइटी में अपने घर पहुंचीं. भाकर के सोसाइटी के गेट पर पहुंचने पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. गेट से ही मनु का स्वागत करते हुए लोग सोसाइटी के क्लब तक ले गए. वहां मनु का लोगों ने फूल मालाओं के साथ और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया. वहीं बच्चों ने मनु के साथ सेल्फी ली. इस दौरान मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर और पिता रामकिशन, भाई अखिल भी साथ थे. मनु भाकर ने लोगों के इस प्यार को देखकर कहा कि आज उसे जो मुकाम मिला है, माता-पिता के आशीर्वाद और लोगों के प्यार से मिला है. सोसाइटी में लोगों के स्वागत के बाद मनु अपने घर गई और कुछ देर बाद फिर से दिल्ली के लिए निकल गई. मनु भाकर का हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी चंडीगढ़ में स्वागत करेंगी. इस दौरान उनके माता-पिता भी मौजूद रहेंगे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार