Haryana: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में दो कांस्य पदक जीतकर भारत लौटीं मनु भाकर (Manu Bhaker) गुरुवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupender Singh Hooda) से मिलने पहुंचीं. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने भी मुन भाकर से फोन पर बातचीत करके उन्हें अपने आवास पर आने का निमंत्रण दिया.
बहुत खूब मनु!
आपने 140 करोड़ भारतवासियों को एक नहीं दो मेडल जीतकर दिया है, हर देशवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।
जीतो और आगे बढ़ो।
आज दिल्ली निवास पर… @realmanubhaker pic.twitter.com/8IvZI2rQ3B
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) August 8, 2024
ओलंपिक में निशानेबाजी में दो कांस्य पदक जीतने के बाद मनु भाकर बुधवार को दिल्ली में लौटी थीं. गुरुवार को मनु भाकर व उनका पूरा परिवार नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात करने पहुंचा. इस अवसर पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा, भूपेंद्र हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा भी मौजूद रहीं. इस मुलाकात के बाद दीपेंद्र हुड्डा ने अपने सोशल मीडिया अकांउट एक्स पर एक फोटो साझा करते हुए लिखा कि मनु एक ही ओलंपिक संस्करण में दाे पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं और उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं. इस अवसर पर मैंने उनके परिवार से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी. मनु भाकर की यह शानदार जीत हर देशवासी की जीत है और इस जीत ने पूरे विश्व में देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है.
पेरिस ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर स्वदेश लौटी हरियाणा की बेटी @realmanubhaker से फोन पर बात की और उन्हें मुख्यमंत्री निवास आने का न्योता दिया।
मनु भाकर आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है और तिरंगे का मान बढ़ाया है।आज आप हरियाणा की बेटियों के शौर्य और सम्मान का…
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 8, 2024
इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मनु भाकर से बात की. इस दौरान उन्होंने मनु भाकर को अपने आवास पर आमंत्रित भी किया. साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार अपने राज्य की सशक्त बेटी का गर्मजोशी से स्वागत करेगी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर स्वदेश लौटी हरियाणा की बेटी मनु भाकर से मैंने फोन पर बात की और उन्हें मुख्यमंत्री आवास पर आने का निमंत्रण दिया. मनु भाकर आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है और तिरंगे का सम्मान बढ़ाया है. आज आप हरियाणा की बेटियों की बहादुरी और सम्मान का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. हरियाणा सरकार अपने प्रदेश की सशक्त बेटी का हार्दिक अभिनंदन करेगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: भारत की चैम्पियन विनेश फोगाट को हरियाणा सरकार का सम्मान, मिलेगा सिल्वर मेडल समेत इनाम