Bangladesh Violence: बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका (Dhaka) के हालात को देखते हुए टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया, विस्तारा और इंडिगो एयरलाइन कंपनियों ने अपनी सभी उड़ानें (कैंसिल) रद्द कर दी हैं. विमानन कंपनियों ने प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के इस्तीफा के बाद ढाका के हालाताें को देखते हुए यह कदम उठाया है.
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को दी जानकारी में बताया कि देश की प्रमुख एयरलाइन कंपनियों विस्तार, एयर इंडिया और इंडिगो ने ढाका आने-जाने वाली अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। विस्तारा ने आज ढाका की फ्लाइट्स कैंसिल की हैं, जबकि एयर इंडिया और इंडिगो ने कल देर शाम अपनी उड़ानें रद्द कर दी थीं.
विस्तारा के एक अधिकारी ने बताया कि एयरलाइन की उड़ानें प्रतिदिन मुंबई से ढाका और हफ्ते के तीन दिन दिल्ली से ढाका जाया करती थीं. लेकिन वहां के मौजूदा हालात को देखते हुए फिलाहल विस्तारा ने अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं. इससे पहले विस्तारा ने सोमवार को मुंबई से अपनी उड़ान को संचालित किया था. वहीं, एयर इंडिया और इंडिगो ने पहले ही अपनी उड़ानें रद्द कर दी थीं.
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में रिजर्वेशन पॉलिसी के विरोध में हिंसा चरम पर पहुंचने के बाद वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. फिलहाल वो भारत में हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: मिडिल ईस्ट तनाव के बीच एयर इंडिया का बड़ा फैसला, इजरायल जानें वाली सभी फ्लाइट्स हुईं रद्द