Haryana Encounter: हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने साेमवार (5 अगस्त) रात कुरुक्षेत्र में मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की फायरिंग में बदमाश काे गाेली लगी है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले भानू गैंग के नाम पर कुरुक्षेत्र में आईलैट्स सेंटर के संचालक वैभव शर्मा से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. इसके बाद 29 जुलाई को वैभव शर्मा पर फायरिंग भी की गई थी. रविवार शाम को पुलिस ने इस केस में अंबाला के रहने वाले हर्षित को गिरफ्तार किया था. हर्षित कुछ दिन पहले ही आर्मेनिया से आया था. इसके बाद इस मामले में सोमवार को पुलिस ने अरविंद काे गिरफ्तार किया. इससे पूछताछ के बाद पुलिस कैथल जिले के कौल गांव के रहने वाले अमित उर्फ मीता तक कुरुक्षेत्र पहुंची.
डीएसपी अशोक कुमार के मुताबिक अंबाला एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि अमित मिर्जापुर भाखड़ा नहर के पास है. इस सूचना पर पुलिस ने उसे घेर लिया. पुलिस से बचने के लिए अमित सड़क किनारे एक पेड़ के पीछे छिप गया. पुलिस ने अमित को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन अमित ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. उसकी फायर की गई एक गोली सब इंस्पेक्टर दलजीत के कान के पास से निकली. एक गोली कॉन्स्टेबल रोहित की बुलेटप्रूफ जैकेट में धंस गई. एसटीएफ ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. जिसके एक गोली अमित के दाएं पैर के टखने में लगी. इसके बाद ने अमित काे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घायल बदमाश काे अस्पताल में भर्ती करवाया है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: CM सैनी की किसानों को बड़ी सौगात, कर्ज किया माफ, सभी फसलों की MSP पर होगी खरीद