Varanasi: काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) के पास दो मकान गिरने की घटना का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संज्ञान लिया है. उन्होंने मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा से इस हादसे को लेकर बात की है. प्रधानमंत्री द्वारा रेस्क्यू और मौजूदा हालात की मंडलायुक्त से जानकारी ली. हादसे में महिला की मौत पर प्रधानमंत्री ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने घायलों का नि:शुल्क इलाज कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया.
#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित एक इमारत ढह गई। जिसमें दबने से एक महिला की मृत्यु हो गई।
वाराणसी के CMO संदीप चौधरी ने कबीर चौरा अस्पताल में हादसे में हुए घायल लोंगो से मुलाकात की। pic.twitter.com/kZsVdgM1Kh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2024
उधर, वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी में चौक थाना क्षेत्र के खोया गली में राजेश गुप्ता व मनीष गुप्ता के जर्जर हाे चुकी मकान बारिश के चलते गिर गये. मकानों के गिरने की सूचना पर रेस्क्यू आपरेशन करा के मलबे में दबे आठ लोगों को बाहर निकाला गया है. घायलों को कबीरचौरा के शिवप्रसाद गुप्त चिकित्सालय भिजवाया गया है.
मंडलायुक्त ने बताया कि पूरे घटनाक्रम में छह लोगों का उपचार शिवप्रसाद गुप्त चिकित्सालय में चल रहा है. एक बच्चे की स्थिति नाजुक होने पर उसे ट्रामा सेंटर भिजवाया गया है. घटना में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात रही एक महिला सिपाही भी घायल हुई है, जिसका उपचार चल रहा है. वहीं एक महिला की मौत हौ गई है.
उन्होंने बताया कि घटना के बाद मौके से मलबा हटाने के लिए नगर निगम की टीम पहुंच चुकी है. रेस्क्यू आपरेशन करने वाली एनडीआरएफ की टीम अपना कार्य पूर्ण कर चुकी है. क्षेत्र में अव्यवस्था को रोकने के लिए मौके पर पहुंची वाराणसी पुलिस ने जिम्मा सम्भाल लिया है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार