Haryana News: नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के तहत काम कर रहे कर्मचारियों ने सोमवार को हड़ताल जारी रखते हुए नागरिक अस्पताल के बाहर धरना दिया. एनएचएम सांझा मोर्चा के आह्वान पर एनएचएम कर्मचारी उपवास पर बैठे वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से भी ‘एनएचएम को पक्का करो’ के मैसेज सरकार तक पहुंचाए. कर्मचारियों को फूलमालाएं पहनाकर उनका उपवास शुरू करवाया गया. कर्मचारियों की हड़ताल के कारण नागरिक अस्पतालों और ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी तरह की सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रही.
कर्मचारियों ने कहा कि लोगों को होने वाली परेशानी के लिए प्रदेश सरकार व अधिकारियों का अडिय़ल रवैया जिम्मेवार है. इस अवसर पर विशाल, रमेश, कुलदीप, सुरेन्द्र, विनोद, सुषमा, गीता कविता, गायत्री, शारदा, डॉ. विष्णु, नरेन्द्र खरब, सुलतान, बलराज सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।सरकार उनकी जायज मांगों को समय रहते मानें ताकि प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य सेवाएं बहाल हो सकें. धरनास्थल पर मंगलवार को महिला कर्मचारियों द्वारा तीज उत्सव भी मनाया जाएगा और मेहंदी लगाई जाएगी.
NHM सांझा मोर्चा के नेता विपिन शर्मा ने कहा कि एनएचएम कर्मचारियों की मांग है कि एनएचएम कर्मचारियों को पॉलिसी बनाकर नियमित किया जाए. सेवा नियमों में रह गई त्रुटियों व वेतन विसंगतियों को ठीक करने के लिए संघ के साथ वार्ता करके उन्हें दूर किया जाए. आयुष्मान भारत योजना के तहत सीएचओ कैडर की एसओपी को लागू किया जाए. बॉन्ड प्रथा को समाप्त किया जाए. एनएचएम में कार्यरत जिन-जिन कर्मचारियों पर ड्रेस कोड लागू किया गया है उन्हें वर्दी भत्ता, धुलाई भत्ता दिया जाए.
कर्मियों को नियमित कर्मचारियों की तर्ज पर समयाविधि में बढ़ी हुई सीएल, ईएल व सीसीएल प्रदान की जाए और नियमित कर्मियों की तर्ज पर सभी एनएचएम कर्मचारियों को कैशलेस मेडिकल सुविधा दी जाए. इन मांगों को लेकर कर्मचारी लंबे समय से आंदोलन कर रहे है. अधिकारियों के साथ कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन अधिकारी अडिय़ल रवैया छोडऩे को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सीएम ने किसानों की मांगों को पूरा किया है, उसी तरह कर्मचारियों की लंबे समय से चल रही नियमितीकरण की मांग को भी पूरा करें ताकि कर्मचारी प्रदेशवासियों की सेवा जारी रख सकें.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: CM सैनी की किसानों को बड़ी सौगात, कर्ज किया माफ, सभी फसलों की MSP पर होगी खरीद