Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा राज्य में सोमवार (5 अगस्त) को कैबिनेट बैठक हुई. जिसमें सीएम सैनी के सामने कुल 21 प्रस्ताव रखे गए थे, जिसमें से उन्होंने 20 प्रस्तावों को हरी झंडी दिखा दी है. इन प्रस्तावों में फसलों की एमएसपी पर खरीदी, सरकारी नौकरी में अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण, मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना, मुख्यमंत्री गार्मीण आवास योजना समेत कई प्रस्तावों को पास किया गया है.
137 करोड़ मुआवजा सीधा पंहुचेगा किसानों के खाते में
अंग्रेजों के समय के कानून को समाप्त करते हुए कैबिनेट ने यह एतिहासिक निर्णय लिया है की 1 अप्रैल 2024 से किसानों से आबियाना नहीं लिया जाएगा।आबियाना का पिछला बकाया लगभग 140 करोड़ रुपये भी माफ कर दिया है। pic.twitter.com/jLJKmHCh49
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 5, 2024
हरियाणा कैबिनेट बैठक में सैनी सरकार ने किसानों के हित में कई बड़ी घोषणाएं की हैं. 2023 में हुए आपदा में रोहतक, सिरसा, नूंह, और फतेहाबाद में हुई फसलों की खराबी की भरपाई करते हुए सरकार एक हफ्ते के अंदर पीड़ित किसानों के खाते में 137 करोड़ रुपये डाली जाएगी. उसके साथ ही किसानों से पहले लगभग 140 करोड़ का आबियाना भी माफ कर दिया जाएगा. और 1 अप्रैल, 2024 से किसानों से कोई आबियान नहीं लिया जाएगा.
हरियाणा धोलीदार,बूटीमार,भोंडेदार एवं मुकररीदार (स्वामित्व अधिकारों का निहित होना) नियम 2011 में संशोधन किया है। जिनकी 20 वर्ष की समय सीमा पूरी हो गई है वे अब मालिकाना हक के लिए कभी भी आवेदन कर सकते हैं। pic.twitter.com/MLmGU7aehm
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 5, 2024
कैबिनेट बैठक में सरकार ने हरियाणा धोलीदार, बूटीमार, भौंडेदार और मुकररीदार की जमीनों में जिनकी 20 वर्ष पूरे हो गए हैं वह अपना मालिकाना हक पाने के लिए कभी भी आवेदन कर सकते हैं.
एक्स पोस्ट फैक्टो में दी जाने वाली वार्षिक राशि को 8 लाख तक बढ़ाया
प्रदेश में पिछड़े वर्गों के व्यक्तियों को क्रीमीलेयर से बाहर रखने संबंधी मानदंडों के प्रस्ताव को ex-post facto स्वीकृति दी गई है।पिछड़े वर्ग की क्रीमीलेयर की वार्षिक आय को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख किया गया है। pic.twitter.com/WTMPb7XAZd
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 5, 2024
हरियाणा सरकार ने पिछड़े वर्गो के व्यक्तियों को क्रीमीलेयर से बाहर रखने वाले संबधी मानदंडों के प्रस्ताव को एक्स पोस्ट फैक्टो की स्वीकृति देते हुए इसकी सालान आय 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये कर दी गई है.
अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में मिलेगा आरक्षण और छूट
पीएम मोदी द्वारा चलाई गई अग्निवीर योजना के तहत अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा. साथ ही अगनिवीरों को उच्चतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी जाएगी. उसके अलावा अग्निवीरों को अपना स्टार्ट-अप करने के लिए सरकार 5 लाख रुपये की राशि बिना ब्याज के प्रदान करेगी.
इन 10 फसलें खरीदी जाएगी MSP पर
मैं प्रदेश के सभी किसान भाइयों को बधाई देना चाहूँगा कि आज कैबिनेट ने फसलों को MSP पर खरीद के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
इसके साथ ही सभी फसलों को MSP पर खरीदने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है। pic.twitter.com/U5EdBd83P4
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 5, 2024
हरियाणा सरकार द्वारा पहले से 14 फसलों पर MSP ते तहत खरीदी लिस्ट में शामिल थे, लेकिन अब सरकार ने 10 नई फसलों को इसमें शामिल कर दिया है. जिसमें रागी, सोयाबीन, काला सीड, जूट, खोपरा, मूंग, नाइजरसीड, सूरजमुखी, जौ, मक्का और ज्वार हैं.
ये भी पढ़ें: CM सैनी की किसानों को बड़ी सौगात, कर्ज किया माफ, सभी फसलों की MSP पर होगी खरीद