Jind News: हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने शनिवार को भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. सभी कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार का ध्यान हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे कर्मचारियों की तरफ केंद्रित करवाया, ताकि सरकार रेग्यूलर पॉलिसी बना कर उन्हें नियमित करें.
सभी कर्मचारियों का मुख्य एजेंडा कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना है और 58 या 60 साल तक जॉब सिक्योरिटी के साथ नौकरी को करना है. सरकार कर्मचारियों को कौशल रोजगार निगम के तहत विभागों में समायोजित कर रही है. जिसको लेकर कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय होना प्रतीत हो रहा है. क्योंकि सरकार कह रही है की पक्की भर्ती होने पर इन कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. इससे इन कर्मचारियों के परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो जाएगा. इसलिए सरकार कौशल कर्मियों को पक्का करे और पक्के कर्मचारियों की तरह ही सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. सभी कर्मचारी अपना कार्य पूरी मेहनत ईमानदारी और कर्म निष्ठा के साथ करते हैं. जिसे उन्हें उनका फल मिलना चाहिए. विधायक ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा और विधानसभा में भी इन मांगों को उठाया जाएगा. रेग्यूलर की पॉलिसी के तहत सभी कर्मचारियों को पक्का करने के लिए सरकार को अवगत करवाया जाएगा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार