Paris Olympics 2024: खेलौं का सबसे बड़ा फैस्टिवल कहा जाने वाला पेरिस ओलंपिक का आज (3 अगस्त) आठवां दिन (Paris Olympics 2024 Day 8) है. आज भारतीय शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) ने 25 मीटर पिस्टल (25m Air Pistol Event) के फाइनल में मेडल जीतने से चूक गई.
आपको बता दें, आठवीं सीरीज में मनु भाकर का हंगरी की प्लेयर वैरोनिका मेजर (Veronika Major) के साथ मुकाबला हुआ. जिसमें दोनों के 28-28 प्वाइंट्स थे. ऐसे में एलिमिनेशन राउंड में शूटऑफ हुआ, जिसमें मनु भाकर को हार का सामना करना पड़ा. सात सीरीज तक मनु भाकर दूसरी पॉजिशिन बनाए हुई थी.
25 मीटर पिस्टल इवेंट में साउथ कोरिया की शूटर जिन यांग ने फ्रांस की शूटर केमिली जेड्रेजेजेवस्की को शूटऑफ में हरा गोल्ड मेडल हासिल किया है.
फ्रांस की शूटर केमिली जेड्रेजेजेवस्की ने दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक जीता हैं.
तीसरे स्थान पर हंगरी की वेरोनिका मेजर ने अपनी जगह बना कांस्य पदक हासिल किया है.
इसे पहले मनु भाकर ने लगातार दो बार ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. जिसमें पहला मेडल उन्होंने 28 जलाई को हुए 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीता था, वहीं दूसरा मेडल मनु और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड इवेंट में जीता था.