Haryana ED Raid: ईडी (ED) की एक टीम सोनीपत शहर (Sonipat) में मयूर विहार में गली 24 में पहुंची है. यहां पर एक टैक्सी ड्राइवर के आवास पर छानबीन चल रही है. जिस मकान में जांच की जा रही है, वह ड्राइवर के भाई नरेश का घर बताया जा रहा है. रमेश इसी मकान में रहता है.
एक ड्राइवर के घर पर ईडी की रेड से लोगों को आश्चर्य हुआ कि यह क्या मामला है उसके घर के बाहर लोग ईडी की छापेमारी खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि पूरी जानकारी मिल सके. ईडी की टीम ड्राइवर रमेश से पूछताछ कर रही है.
मयूर विहार में ड्राइवर रमेश के घर जो रेड क्रिप्टो करेंसी से जुड़ी बताई जा रही है. रमेश एक टैक्सी चालक है. उसका भाई नरेश विदेश में रहता है. ईडी की रेड शुक्रवार की सुबह 8 बजे से चल रही है. लोगों को तो आज ही मालुम हुआ कि टैक्सी ड्राइवर का भाई विदेश में रहता है. टैक्सी ड्राइवर सोनीपत में गोहाना रोड पर स्थित गांव लाठ का निवासी है. यह रमेश, नरेश और महेश तीन भाई हैं. सोनीपत के मयूर विहार में नरेश का मकान है और यहीं पर टैक्सी ड्राइवर रमेश रहता है. नरेश 1995 में आर्मी में भर्ती हुआ था. उसकी ट्रेनिंग जबलपुर में हुई थी. सेना जॉइन करने के 15 साल बाद उसने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना के अंतर्गत रिटायरमेंट ले ली थी. ऐसा बताया जा रहा है कि अब वह विदेश में गया हुआ है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार