Delhi Coaching Centre Deaths: दिल्ली के ओल्ड राजिन्द्र नगर (Old Rajinder Nagar) में रविवार को राव आईएएस कोचिग सेंटर (Rau’s IAS Coaching Centre) के बेसमेंट में पानी भरने से तीनों छात्रों की मौत हुई थी. जिसके बाद से पूरी दिल्ली में यह खबर चर्चा में बनी हुई है. इसी मामले को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में आज सुनावई हुई थी, जिस दौरान कोर्ट ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को बुरी तरह फटकार लगाते हुए उनकी द्वारा की गई जांच पर सवाल किए हैं. आपको बता दें, न्यायधीश मनमोहन की अध्यक्षता में तीनों छात्रों की मौत की हाई लेवल जांच करने के लिए दायर याचिका पर आज (2 अगस्त) को सुनवाई हुई है. फिलहाल कोर्ट ने दिल्ली कोचिंग हादसे मामले की जांच सीबीआई (CBI) को सौंपी दी हैं.
कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को लगाई फटकार
हाई कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान जज ने दिल्ली पुलिस के द्वारा मामले की चल रही जांच को लेकर फटकार लगाते हुए बोला ,ये ते गनीमत है, कि आपने बेसमेंट में घुसने वाले बारिश के पानी का चालान नहीं काटा. इसके अलावा यूपीएससी छात्रों की मौत का कारण बताते हुए कार थार ड्राइवर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया था. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार करते हुए आरोप लगाया कि उसकी गाडी़ से कोचिंग का गेट टूट गया था जिस वजह से बारिश का पानी कोचिंग के बेसमेंट में चला गया , फिलहाल कार चालक को गुरुवार को जमानत मिल गई है.
आगे जब कोर्ट ने पुलिस से बिल्डिंग प्लान को लेकर सवाल पूछा, तो पुलिस ने जवाब दिया कि ‘उन्होंने इस बारे में पूछा है’ जिस पर कोर्ट
ने फटकार लगाते हुए कहा कि ‘आप तो ऐसे बात करें हैं, जैसे आपके पास कोई पावर नहीं हैं, आप पुलिस हैं आपको हर चीज मिल सकती हैं, आपको बताना होगा कि आपको कैसे काम करना हैं, आपके अधिकारी कोई अंजान नहीं है उन्हें पता होना चाहिए कि कैसे क्या काम करना है. आपको क्या लगता है कि अपराधी आपके सामने आकर अपना सच और गुनाहा कबूल करेगा? आप एमसीडी कार्यकालय से जाकर सभी जरुरतमंद फाइलें जब्त कर सकते हैं.’
ये भी पढ़ें: आशा किरण शेल्टर होम में 20 दिनों में 13 बच्चों की मौत, दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रीयल जांच के दिए आदेश