Paris Olympics 2024: भारतीय तीरंदाज अंकिता भक्त और धीरज बोम्मदेवरा बोम्मदेवरा शुक्रवार (2 अगस्त) को चल रहे पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में इंडोनेशिया के डायनंदा चोइरुनिसा और आरिफ पंगेस्टु को हराकर तीरंदाजी रिकर्व मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए. लेस इनवैलिड्स में राउंड ऑफ 16 मैच में अंकिता-धीरज ने इंडोनेशियाई जोड़ी को 5-1 से हराया.
Ankita Bhakat and Dhiraj Bommadevara make it through to the quarter-final 🇮🇳#Paris2024 pic.twitter.com/JbIAhv8Tdq
— Olympic Khel (@OlympicKhel) August 2, 2024
भारतीय तीरंदाजों ने क्रमशः 37-36 और 38-37 के स्कोर के साथ पहला और तीसरा सेट जीता. इस बीच, दूसरा सेट 38-38 से बराबर रहा.
अंकिता-धीरज शुक्रवार शाम तीरंदाजी रिकर्व मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में स्पेन की टीम का सामना करेंगे, जिसने पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना को शिकस्त दी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: दो बार मेडलिस्ट रह चुकी पी.वी. सिंधु का ओलंपिक का सफर हुआ खत्म, शटलर बिंग से मिली हार