Swapnil Kusale in Paris Olympics 2024: पेरिस ओलिंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में भारत को तीसरा मेडल मिल चुका है. शूटर स्वप्निल कुसाले (Shooter Swapnil Kusale) ने इतिहास रचते हुए ब्रॉन्ज पर निशाना साधा और जीतने में सफल हुए. उन्होंने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन (50m Rifle 3 position) की मेंस कैटेगरी में कुल 451.4 अंक हासिल किए और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया. बता दें स्वप्निल इस इवेंट में ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. खास बात यह है कि इस बार के ओलंपिक में अब तक तीनों मेडल शूटिंग इवेंट्स में ही मिले हैं.
कौन हैं स्वप्निल?
स्वप्निल कुसले का जन्म 6 अगस्त 1995 को महाराष्ट्र के पुणे में एक किसान परिवार में हुआ था. उनके पिता और भाई दोनों शिक्षक हैं और उनकी मां कंबलवाडी गांव की सरपंच हैं.14 साल की उम्र में उन्होंने प्रोफेशनली शूटिंग करना शुरू कर दिया था. साल 2009 में उनके पिता ने उन्हें महाराष्ट्र के प्राथमिक खेल कार्यक्रम क्रीड़ा प्रबोधिनी में दाखिला दिलाया था. वहीं से उनके शूटिंग करियर की शुरूआत हुई. एक साल की ट्रैनिंग के बाद स्वप्निल कुसले ने शूटिंग को अपना खेल चुना. उनकी लगन और प्रतिभा को जल्द ही पहचान मिली और 2013 में उन्हें लक्ष्य स्पोर्ट्स से प्रायो जन प्राप्त हुआ.
बता दें, स्वप्निल कुसाले ने साल 2015 में कुवैत में हुई एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था. इसके अलावा वे तुगलकाबाद में 59वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गगन नारंग और चेन सिंह जैसे बड़े शूटरों को हराकर जीत हासिल कर चुके हैं. उन्होंने तिरुवनंतपुरम में 61वीं राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में इस सफलता को दोहराते हुए 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में एक और स्वर्ण पदक हासिल किया.
स्वप्निल काहिरा में 2022 विश्व चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर रहे थे, जिससे भारत के लिए ओलंपिक कोटा स्थान अर्जित किया था. पुणे में जन्मे निशानेबाज ने 2022 एशियाई खेलों में टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता और बाकू में 2023 विश्व कप में मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक के साथ-साथ व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाओं में दो रजत पदक जीते.
शूटर स्वप्निल कुसाले का ये पहला ओलंपिक है और पहले ही ओलंपिक में उन्होंने मेडल जीत लिया है. 5 दिन बाद स्वप्निल का 29वां जन्मदिन है. बर्थडे से पहले देश को गौरवांवित करके उन्होंने इतिहास रच दिया है.
एमएस धोनी हैं स्वप्निल के रोल मॉडल
स्वप्निल के रोल मॉडल भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी हैं. धोनी की तरह स्वप्निल भी सेंट्रल रेलवे में टिकट कलेक्टर का काम करते हैं. स्वप्निल भी धोनी की तरह ही शूटिंग एरिना में शांत रहते हैं. उन्हें भी कैप्टन कूल की तरह ही हमेशा शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है.
ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: स्वप्निल कुसले ने शूटिंग में जीता ब्रॉन्ज, भारत को दिलाया तीसरा मेडल