Haryana News: हरियाणा- दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में एक बार फिर मानसून एक्टिव होते हुए नजर आ रहा है. जिसकी वजह से पिछले दो दिनों से मौसम विभाग ने हरियाणा सहित कई राज्यों में बारिश (Heavy Rainfall) को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है. हरियाणा के गुरुग्राम सिटी (Gurugram) में करंट लगने से तीनों लोगों की मौत हो गई है. यह घटना गुरुग्राम के पास स्थित इफको मेट्रो स्टेशन (IFFCO Chowk Metro Station) के पास की है.
लगातार बुधवार शाम बारिश होने और आंधी के आने से मेट्रो के पास मौजूद एक पेड़ गिर गया. आसपास पड़ी बिजली की तारों से कंरट पूरी तरह पानी में फैल गया था जिसकी चपेट में आकर तीनों युवक बुरी तरह से झुलस गए और उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा था कि तीनों देर रात ड्यूटी करके वापस घर लौट रहे थे. मरने वाले तीनों युवक की पहचान वीजा उजमा, दिवेश और जयपाल के रुप में हुई है. हादसे के समय मौजूद लोगों का मानना है कि स्ट्रीट लाइट की खुली पड़ी तारों से उन तीनों की जान चली गई है. मृतकों के परिवारजनों ने अपने बच्चों की मौत का जिम्मेदार बिजली विभाग को ठहराया है.
मूसलाधार बारिश से रास्ते हुए जाम
बुधवार से हो रही लगातार बारिश से गुरुग्राम, फरीदाबाद और हरियाणा के कई जिलों में बुरी तरह से जलभराव हो गया है. जिस वजह से यात्रियों को घंटों सड़कों पर ट्रैफिक का सामना करना पड़ा रहा है. ट्रैफिक को मेनेज करने के लिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने कई जवानों को सड़कों पर तैनात किया गया है. साथ ही गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों को पहले से ही ज्यादा ट्रैफिक वालों स्थानों के बारे में जानकारी दे दी है.
ये भी पढ़ें: Haryana: 90 सीटों पर कांग्रेस के 2 हजार से अधिक आवेदन, इ्च्छुक उम्मीदवारों के लिए पार्टी ने बढ़ाई तारीख