Haryana: हरियाणा में पिछले 20 सालों से सरकारी जमीन और दुकानों पर काबिज लोगों के हरियाणा सरकार ने राहत दी है. हरियाणा सरकार ने काबिज लोगों को मालिकाना हक देने के लिए ऑनलाइन आवदेन करने की तारीख को आगे बढ़ाते हुए 30 सिंतबर की डेट तय की है.
शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 20 सालों से सरकारी संपत्तियों पर किराये, तहबाजारी के द्वारा कब्जे में रही संपत्तियों पर अपना मालिकाना हक पाने के लिए ऑनवाइन आवेदन करने की तारीख को कुछ महीनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. इसलिए आवेदकों को सरकार दिए गए समय अंतराल के अंदर ही अपने सभी डॉक्यूमेंटस को अपलोड कर देना है. अन्यथा बाद में किसी प्रकार की कई छूट नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: ‘डबल इंजन की सरकार कर रही शहीदों के सपनों को साकार’, सिरसा में बोले CM सैनी