Sirsa News: हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए उनके दिखाए मार्ग पर चल रही है. देश व प्रदेश में विकास कार्यों में आमूलचूल परिवर्तन आया है. डबल इंजन की सरकार ने नई योजनाओं को शुरु करके शहीदों के सपनों को पूरा करने का बीड़ा उठाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 9वीं कक्षा की इतिहास की पुस्तक में प्रदेश सरकार ने शहीद उधम सिंह जी की जीवनी को शामिल किया है. यह उनके प्रति हमारी एक सच्ची श्रद्धांजलि है.
एक ऐसा क्रांतिकारी बालक जिसने अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए 21 साल की तपस्या की ऐसे शहीद शिरोमणि उधम सिंह जी के शहादत दिवस पर मैं उन माता-पिता को भी प्रणाम करता हूं जिन्होंने शहीद उधम सिंह जी जैसे व्यक्ति को जन्म देने का काम किया। pic.twitter.com/AZijB9psoj
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 31, 2024
मुख्यमंत्री बुधवार को जिला सिरसा में डेरा बाबा भूमणशाह संगर सरिस्ता में शिरोमणि शहीद उधम सिंह के 84वें शहीदी महासम्मेलन में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत एक विशाल जनसमूह को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह ने डेरा में शहीद उधम सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके नमन किया. इसके उपरांत उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. साथ ही उन्होंने साध संगत को पौधे भी वितरित किए. बाबा ब्रह्मïदास महाराज ने मुख्यमंत्री नायब सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा सभी अतिथियों को सिरोपा पहना कर सम्मानित किया. कार्यक्रम में मदर टेरेसा स्कूल के बच्चों ने शहीद उधम सिंह के जीवन पर आधारित कॉरियोग्राफी प्रस्तुत की.
आज संतों की नगरी सिरसा स्थित डेरा बाबा भूमण शाह (संगर सरिस्तां) में 84 वें राष्ट्र स्तरीय शहीदी महासम्मेलन में हिस्सा लिया और देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानी शहीद उधम सिंह को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
डेरा संगर सरिस्तां के संत बाबा ब्रह्म दास जी का भी… pic.twitter.com/dmcdE3U73h
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 31, 2024
मुख्यमंत्री ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि क्रांतिकारी वीरों की शहादत की बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं. शहीद उधम सिंह एक महान क्रांतिकारी थे. उन्होंने बाल्यकाल में ही यह संकल्प धारण कर लिया था कि जलियांवाला बाग हत्याकांड के दोषी जनरल डायर से बदला लेंगे. उन्होंने कहा कि 21 सालों की कड़ी तपस्या के बाद शहीद उधम सिंह ने एक सभा में जनरल डायर को गोलियां मार कर जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लिया.
उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने हमारे क्रांतिकारियों पर अनेक जुल्म ढाए. क्रांतिकारी वीरों ने तपस्या की, कष्ट सहन किए. उनकी गाथा सुनकर आज हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. उन्होंने शहीद उधम सिंह के माता पिता को भी याद किया कि उन्होंने ऐसे महान वीर को जन्म दिया.
इस अवसर पर बिजली मंत्री रणजीत सिंह, स्थानीय शहरी निकाय मंत्री सुभाष सुधा, विधायक गोपाल कांडा, विधायक दूड़ाराम, विधायक लक्षमण नापा, संत बाबा ब्रह्मदास महाराज, भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य जगदीश चोपड़ा, जिलाध्यक्ष भाजपा शीशपाल कंबोज, पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, सरदार मनजिंदर सिंह सरसा, पूर्व जिलाध्यक्ष यतिंद्र सिंह एडवोकेट, युवा भाजपा नेता अमन चोपड़ा, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मोजूद थे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार