Haryana Weather Update: हरियाणा प्रदेश में एक बार मानसून ने अपनी रफ्तार तेज कर दी है. पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा रहा था, लेकिन अब जल्द ही हरियाणा के कुछ जिलों में झमाझम बारिश हो सकती हैं. मौसम विभाग ने हरियाणा में आज तेज बारिश होने की संभावना बताई है. साथ ही बताया है कि अगस्त महीन के पहले वीक में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो सकता है. हिसार, फतेहाबाद, यमुनानगर में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
हरियाणा प्रदेश में आज होने वाली बारिश को लेकर मौसम विभाग ने 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अंबाला, झज्जर, राजधानी चंडीगढ़, रोहतक, पानीपत, सोनीपत, करनाल, फरीदाबाद , महेन्द्रगढ़, पंचकूला समेत कई अन्य जिले शामिल हैं. अगले 24 घंटों में हरियाणा समेत पंजाब और दिल्ली में हल्की-मध्यम बारिश होने के असार बताया गए हैं. हरियाणा में जुलाई के महीने बारिश कम हुआ है. जिसका कारण राज्सथान और बंगाल से आने वाली हवाएं बीच में खत्म होना बताई जा रही थी. हरियामा प्रदेश में सामान्य जुलाई के महीने में होने वाली बारिश के मुकाबले केवल 35-40 प्रतिशत ही बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें: जानें कौन हैं हरियाणा की प्रीति सूदन? जिन्हें नियुक्त किया गया UPSC का नया चेयरपर्सन