Preeti Sudan: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) के पुराने चेयरपर्सन मनोज सैनी (Manoj Saini) के अचनाक इस्तीफा देने के बाद आयोग ने आखिरकार नए चेयरपर्सन की घोषणा कर दी है.आयोग ने आईएएस (IAS) अधिकारी प्रीति सूदन (Preeti Sudan) को UPSC का नया अध्यक्ष चुना है. वह 1 अगस्त यानि गुरुवार को अध्यक्ष के रुप में कार्यभार संभालेंगी.
1983 batch IAS officer Preeti Sudan will be the new UPSC Chairperson, with effect from 1st August 2024. pic.twitter.com/t6Ylfr4BOP
— ANI (@ANI) July 31, 2024
जानें कौन हैं प्रीति सूदन?
प्रीति सूदन आंध प्रदेश कैडर की 1983 बैच की आईएएस अधिकारी है. वह अपने कार्यकाल से चार साल ही रिटायर हुई थी. प्रति सूदन मूल रुप से हरियाणा की रहने वाली हैं. प्रीति सूदन में इंग्लिश ऑनर्स में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है. सूदन ने पोस्ट ग्रेजपएशन, एमफील और इकोनॉम्किस में अपनी पीचडी लंदन सिकूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पूरी की है.
आंध प्रदेश में सूदन मे वित्त, योजना, पर्यटन, कृषि और आपदा प्रबंधन की प्रभारी थी.
प्रीति सूदन ने केंद्र सरकार के महिला और विकास मंत्रालय , रक्षा मंत्रालय का पदभार संभाला हैं.
सूदन ने भारत सरकार की स्वास्थ सचिव के रुप में भी जिम्मेदारी संभाली है. उस दौरान उनका कार्यकाल साल 2017 अक्टूबर से लेकर जुलाई 2020 तक था.
प्रीति सूदन को बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ अभियान, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग, आयुष्मान भारत मिशन, एलाइड हेल्थ प्रोफेशनल और ई-सिगरेट पर प्रतिंबध लगाने जैसे महत्वपूर्ण कानून बनाने का भी श्रेय दिया जाता है.
आपको बता दें, UPSC के चेयरपर्सन के रुप में नियुक्त हुई प्रीति सूदन का कार्यकाल अगले साल 2025 तक रहेगा.
ये भी पढ़ें: आइए जानें कौन हैं मनु भाकर और सरबजोत सिंह? जिसने ओलंपिक में भारत को दिलाया पदक