इजराइल (Israel) ने लेबनान (Lebanon) की राजधानी बेरूत (Beirut) के दक्षिणी उपनगर में विस्फोट कर एक हिजबुल्लाह कमांडर (Hezbollah Commander) फुआद शुकर (Fuad Shukar) को निशाना बनाया. इजराइल ने कहा है कि इस कमांडर ने सप्ताहांत में इजराइली नियंत्रित गोलान हाइट्स पर हमला किया था. इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव बढ़ गया है. इजराइल का आरोप है कि हिजबुल्लाह ने मजदल शम्स के ड्रूस गांव में फुटबॉल खेल रहे 12 बच्चों और किशोरों को निशाना बनाकर मौत के घाट उतार दिया.
द न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हालांकि हिजबुल्लाह ने इस बात से इनकार किया है कि वह उस हमले के पीछे था. इस पर इजराइली सेना ने कहा है कि यह हमला हिजबुल्लाह ने ही किया. यह मानने के पर्याप्त कारण हैं. इजराइली रक्षा अधिकारियों ने कहा कि बेरूत में इजराइली हमले का निशाना हिजबुल्लाह का वरिष्ठ अधिकारी फउद शुकर था. वह समूह के महासचिव हसन नसरल्लाह का करीबी है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: तेहरान में मारा गया आतंकी संगठन हमास का चीफ Ismail Haniyeh, इजराइल को ठहराया मौत का जिम्मेदार