Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का 26 जुलाई को उद्घाटन हो चुका है. आज इस ओलंपिक्स का चौथा दिन है. आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स में पुरुषों की टीम स्पर्धा में शानदार जीत की बदौलत जापान ने सोमवार (29 जुलाई) को ओलंपिक खेलों में पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. जिमनास्टिक्स में स्वर्ण पदक जीतने की बदौलत जापान के खाते में छह स्वर्ण पदक और कुल 12 पदक हो गए हैं और वह शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है.
रविवार को प्रतियोगिता के अंत में शीर्ष पर चल रहा ऑस्ट्रेलिया पांचवें स्थान पर खिसक गया, जबकि चीन, दक्षिण कोरिया और मेजबान फ्रांस आगे निकल गए.
रविवार को महिलाओं की 10 एमएम एयर पिस्टल निशानेबाजी में मनु भाकर ने कांस्य पदक जीता, जिसके साथ भारत संयुक्त 25वें स्थान पर है.
पदक तालिका इस प्रकार है- (पदक तालिका शीर्ष-5)
देश कुल स्वर्ण रजत कांस्य
जापान 12 6 2 4
चीन 10 5 3 2
साउथ कोरिया 09 5 3 2
फ्रांस 14 4 7 3
आस्ट्रेलिया 07 4 3 –
बता दें कि इस लिस्ट में भारत 1 कांस्य के साथ 25वें स्थान पर है.
यहां देखें पूरी लिस्ट
साभार – हिंदुस्थान समाचार