Delhi Liquor Scam: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) के खिलाफ केंन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का बड़ा एक्शन. सीबीआई ने दिल्ली शराब घोटाला (Delhi Liquor Scam) मामले में केजरीवाल समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ राऊज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. सीबीआई ने स्पेशल जज कावरी की मौजूदगी में आरोप पत्र दाखिल किया है. इससे पहले ईडी भी सीएम केजरीवाल के खिलाफ 200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.
आपको बता दें, सीबीआई ने पिछले महीने 26 जून, 2024 को मनी लॉन्ड्रनिंग मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. फिलहाल ईडी और सीबीआई दोनों ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में केजरीवाल के खिलाफ अपनी जांच पूरी कर ली है. सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को शराब नीति घोटाला मामले में मुख्य आरोपी बताया है. सीबीआई ने सबसे पहले दिल्ली शराब घोटाला मामले में केजरीवाल से पूछताछ पिछले साल 2023 में अप्रैल सीबीआई ने में शुरु की थी.
सीबीआई ने दावा किया है कि केजरीवाल ने इस घोटाले में 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी, जिसमें से 44.45 करोड़ रुपये गोवा विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान खर्च किए गए थे.
ये भी पढ़ें: Delhi Coaching Centre हादसे में संसद में घिरी AAP, बांसुरी स्वराज समेत इन नेताओं ने दिल्ली सरकार पर उठाए सवाल