Delhi Coaching Centre Deaths: दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर (Old Rajinder Nagar) में शनिवार को 3 यूपीएससी (UPSC) अभ्यर्थियों की मौत होने के बाद से दिल्ली का राजनीति गरमाई. आज संसद में हुई चर्चा में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज (Banasuri Swaraj)और कांग्रेस नेता शशि थरुर (Shashi Tharoor) समेत कई नेताओं ने दिल्ली सरकार आम आदमी पार्टी (Delhi Government AAP) पर जमकर निशाना साधा है. संसद में चर्चा के दौरान नई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने आप को इस पार्टी का जिम्मेदार ठहराया है. बांसुरी स्वराज ने दिल्ली सरकार समेत दिल्ली नगर निगम की लापरवाही के चलते तीन छात्रों की जान चली गई. वहीं दूसरी ओर कांग्रसे पार्टी के नेता शशि थरुर ने कहा कि दिल्ली कोचिंग हादसे में अभ्यर्थियों की जान चली जाने से उनके परिवारों की उम्मीदें पूरी तरह से टूट चुकी है. वहीं समाजवादी पार्टी के ने संसद में कहा कि क्या सरकार अब कोचिंग इंस्टीट्यूटस पर बुलडोजर चलाएगी. आइए जानें संसद में नेताओं ने क्या कहा?
दिल्ली सरकार की अपराधिक लापरवाही बांसुरी स्वराज
संसद में चर्चा के दौरान बीपेजी सांसद बांसुरी स्वराज ने दिल्ली कोचिंग हादसे में दिल्ली सरकार की अपराधिक जिम्मेदार ठहराया है. दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर स्थित राव कोचिंग सेंटर के बसमेंट में बारिश के दौरान नाले पानी वहां भर गया. यह घटना काफी दुखद घटना बताई जा रही है. बांसुरी स्वराज ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि आप दिल्ली में सत्ता का सुख भोग रही है और जनता के लिए कोई भी काम नहीं कर रही है.
मूलभूत नियों का हुआ उल्लघंन शशि थरुर
लोकसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता शशि थरुर ने कहा इस दुखद घटना में कई सारे महत्वपूर्ण नियमों का पालन नहीं हुआ है, जिस वजह से यह हादसा घटी. कांग्रेस नेता ने दिव्ली नगर निगम को भी इस मामले के लिए अपराधी ठहराया है. थरुर ने बिल्डिंग मैनेजमंट, फल्ड सेफ्टी और फायर सेफ्टी समेत कई फैक्टर शामिल है. कोचिंग बेसमेंट में पानी भरने जाने से हुई 3 छात्रों की मौत से उनके परिवार की सभी उम्मीदें पूरी तरह से टूट चुकी है. थरुर ने आगे कहा कि इस मामले की अच्छी तरह से जांच होनी चाहिए.
अखिलेश यादव ने संसद में उठाए सवाल
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने दिल्ली के कोचिंग संस्थान में हुए हादसे को लेकर सरकार से सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि क्या अब नियमों का पालन नहीं करने वाले कोचिंग संस्थानों पर भी सरकार अब बुलडोजर चलाएगी. यादव ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाी होनी चाहिए क्योंकि उनकी लापरवाही की वजह से ही यह हादसा हुआ है. हमने तो उत्तर प्रदेश में देखा है, गैरकानूनी बिल्डिंग बनने पर वहां बुलडोजर चलता है क्या सरकार इधर भी बुलडोजर चलाएगी?
ये भी पढ़ें: Rau’s IAS Coaching Centre मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, मालिक समेत 7 लोगों को किया गिरफ्तार