NITI Aayog Meeting: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में शनिवार को नीति आयोग (NITI Aayog) की 9वीं गवर्निंग बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता पीएम मोदी (PM Modi) के द्वारा की गई है. बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी )Mamata Banerjee) ने वॉकआउट कर दिया. वॉकआउट करने के बाद ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि मीटिंग के दौरान उन्हें बोलेने का पूरा समय नहीं दिया गया . केवल 5 मिनट बोलने के बाद उनका माइक बंद कर दिया गया. ममता के द्वारा लगाए गए इस आरोप को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गलत करार दिया है.
‘माइक बंद करा देना ‘ पूरी तरह से है झूठ: वित्त मंत्री
#WATCH पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के आरोपों पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “सीएम ममता बनर्जी ने नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लिया। हम सभी ने उन्हें सुना। प्रत्येक सीएम को आवंटित समय दिया गया था और उसे स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया था जो हर टेबल के सामने… pic.twitter.com/I0F2gkXUIs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2024
बैठक पूरी होने के बाद मीडिया से बात करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी नीति आयोग की मीटिंग में शामिल हुई. उन्हें बोलेने के लिए पूरा समय भी दिया गया. हर सीएम की तरह उन्हें भी पर्याप्त समय मिला था लेकिन इसके बाद भी वह मीडिया के सामने झूठे नेरेटिव फैला रही है. वित्त मंत्री ने आगे कहा कि वह (ममता) झूठ बोल रही है. माइक बंद करने वाली बात पूरी तरह से झूठ है उन्हें मनगढंत कहानी बनाने की जगह सच बोलना चाहिए.
ये भी पढ़ें: CM ममता बनर्जी ने नीति आयोग की मीटिंग से किया वॉकआउट, लगाया ये गंभीर आरोप