उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में रहने वाली निदा खान को सिर काटकर चौराहे पर लटकाने की धमकी मिली रही है. निदा को सोशल मीडिया के जरिए हत्या करने के मैसेज भेजे जा रहे हैं. आपको बता दें, निदा खान आला हजरत खानदान की बहू है. वह पिछले कई सालों से आला हजरत हैल्पिंग सोसाइटी में काम कर रही है. वह अपने शोहर शीरान रजा खां के खिलाफ हुई घरेलू हिंसा के मामले में कानूनी लड़ाई लड़ अपने हक की मांग कर रही है. कोर्ट ने उनके हित में फैसला सुनाते हुए निदा के शोहर को हर महीने गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है.
निदा खान के द्वारा अपने पति के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने की वजह से कट्टरपंथी उनकी जान के दुश्मन बन गए है. साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकियां भी दे रहे हैं.
सीएम योगी से मदद की मांग गुहार
निदा खान ने सोशल मीडिया पर हत्या के हिंसक मैसेज भेजे जाने के बाद अपनी सुरक्षा के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की मांग की है. निदा के द्वारा की गई अपील पर में बताया गया कि 2 दिन पहले घरेलू हिंसा को लेकर शीजन के द्वारा दिए जाने वाले किराये की राशि 4 हजार रुये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है. साथ ही जुर्माने के तौर पर दी जाने वाली 3 लाख की राशि को भी बढ़ाकर 10 लाख रुपये देने का आदेश जारी किया था. उसके बाद से उनको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लगातार मारने की धमकियां मिल रही है.
निदा ने पुलिस को बताया कि कोर्ट के द्वारा जारी नए आदेश के बाद मुझे एक्स हैंडल पर बेहद अभद्र भाषा के साथ जान से मारने की धमकी मिल रही है. जिसमें लिखा है कि ‘तेरा सिर काटकर चौराहे पर लटका दूंगा.’ निदा ने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि जब भी मैं अपने हक के लिए लड़ाई लड़ती हूं तब मुझे इसी तरह से डराया और धमकाया जाता है. इसे पहले भी मुझे कई बार ऐसे धमकाया जा रहा है. पुलिस भी इस मामले में कोई एक्शन नहीं ले रही है.
निदा खान ने सोशल मीडिया पर धमकी भरे मैसेज मिलने के बाद अपनी जान को खथरा बताते हुए कहा है कि मैंने शीरान के खिलाफ गिरफ्तारी वांरट जारी किया है क्योंकि उसने मुझे गुजारा भत्ता नहीं दिया है. पुलिस का काम है कि वह मुझे शीरान से गुजारा भत्ता दिलाएं या उसे गिरफ्तार करें, लेकिन पुलिस ने दोनों में से कुछ भी नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: PM नेतन्याहू ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की खास मुलाकात, जानें क्या हुई बातचीत?