Agniveer Reservation: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अग्निवीरों को लेकर शुक्रवार को एक बड़ी घोषणा की है. सीएम योगी ने अग्निवीरों से आए जवानों को आरक्षण देने की बात कही है. सीएम ने कहा कि अग्निवीर जवान जब अपनी सेवा खत्म कर वापस आएंगे तो उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस सेवा में, PAC में प्राथमिकता के आधार पर समायोजन की सुविधा देगी. इसके लिए एक निश्चित आरक्षण दिया जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर हमला निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अग्निवीर अच्छी योजना है लेकिन विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है.
अग्निवीर जब अपनी सेवा के बाद वापस आएंगे, उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस सेवा में, पीएसी में इन नौजवानों को प्राथमिकता के आधार पर समायोजन की सुविधा देगी।
उनके लिए एक निश्चित आरक्षण की सुविधा उत्तर प्रदेश पुलिस में उपलब्ध कराएंगे… pic.twitter.com/7T5VorcpVa
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 26, 2024
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अग्निवीरों को लेकर किया बड़ा ऐलान
आज कारगिल दिवस के अवसर पर हमारी सरकार ने निर्णय किया है कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की मंशानुसार अग्निवीर जवानों को पुलिस एवं सशस्त्र बलों की भर्ती में आरक्षण दिया जाएगा। #KargilVijayDiwas#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/HSrT2Qkyvg
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 26, 2024
कारगिल दिवस के खास मौके पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव (Madhya Pradesh CM Mohan Yadav) ने भी अग्निवीरों जवानों को आरक्षण देनेे की बात कही है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आद कारगिल दिवस पर हमारी सरकार ने अग्निवीरों से आए जवानों को पुलिस और सशस्त्र बलों में आरक्षण देने का फैसला किया है.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘किसी भी देश और समाज के लिए प्रगति और समृद्धि के नए प्रतिमान स्थापित करने के लिए समय-समय पर किए जाने वाले सुधार जरूरी हैं पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में कई कदम उठाए गए हैं और हमारी अर्थव्यवस्था को सम्मानजनक स्थान देने और भारत को पांचवीं सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने के लिए हर क्षेत्र में सुधार किए गए हैं.’