Hisar News: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर नजदीकी गांव किरतान में नेहरू युवा केन्द्र हिसार एवं आजाद हिन्द युवा क्लब की ओर से संयुक्त रूप से तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा शहीद भगत सिंह योग अकेडमी से शुरू हुई जो चंद्रशेखर आजाद पार्क तक पहुंची.
इस मौके पर मौजूद अतिथि मेजर सूबेदार सतबीर ढाका ने शुक्रवार को अपने अनुभवों को ग्रामीणों के साथ सांझा किया. उन्होंने बताया कि वे जब कारगिल युद्ध में मोर्चे पर थे तो दुश्मन काफी ऊंचाई पर बैठा था. वहां से अगर 100 ग्राम की कोई वस्तु नीचे डाल दें और नीचे आकर वह कितना वजनदार हो जाता है. हमने निश्चय किया था कि दुश्मन को छोड़ेंगे नहीं. आखिरकार उस मुकाम को हासिल कर लिया. उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादत को हमेशा याद रखना चाहिए. इसलिए देश के लिए कुर्बान होने वाले शहीदों की याद में आयोजन होते रहने चाहिए.
इस अवसर पर समाजसेवी रविंद्र आर्य ने कहा कि हमारे सैनिक देश की आन-बान और शान के लिए हर मोर्चे पर डटे हुए हैं. अमर शहीदों की बदौलत ही हम आज आजादी की सांस ले रहे हैं. आने वाली पीढ़ी को देश की आजादी के लिए किए गए संघर्ष से हमेशा रूबरू करवाते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम गांव में देश के लिए शहीद का स्टैचू जरूर लगाए ताकि आने वाली पीढ़ी को पता लगे कि इन वीरों की बदौलत ही हम आजादी की सांस ले रहे हैं.
आयोजन में आजाद हिन्द युवा क्लब प्रधान कपूर सिंह आर्य, रोहतास प्रधान, सूबेदार रणधीर सिंह की पत्नी सावित्री देवी, स्टेट अवार्डी मुकेश किरतान, रवीन्द्र, अनीता, पूजा, दिपिका, सरोज, कुनाल, रूद्र, मनवीर बुगालिया, प्रोमिल आर्य, डाक्टर दलीप, संतलाल, राकेश आदि मौजूद थे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार