Haryana Assembly Elections 2024: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) शुक्रवार (26 जुलाई) को हरियाणा के हिसार (Hisar) जिले के बरवाला विधानसभा में जनता को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) , प्रदेश के अध्यक्ष सुशील गुप्ता, पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढोंडा भी मौजूद रहे. जनता को संबोधित करते हुए सीएम भगवंत मान ने हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार का ऐलान भी कर दिया है. उन्हौोंने कहा है कि आम आदमी पार्टी अगले 15 दिनों में 45 रैलियां करने जा रही है. जिसमें उनके साथ दिल्ली सीएम केजरीवाल की पत्नी भी पूरा सहयोग देगी.
📍बरवाला, हरियाणा
बरवाला में हुई बदलाव जनसभा में पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार @BhagwantMann जी पहुंचे और हरियाणा में बदलाव की आवाज़ को बुलंद किया 🔥
हरियाणा को भी दिल्ली और पंजाब की तरह खुशहाल करने के लिए
अब पूरा हरियाणा एक स्वर में बोल रहा है“बदलेंगे हरियाणा का हाल
अब लायेंगे… pic.twitter.com/g1egcTIiNY— AAP Haryana (@AAPHaryana) July 26, 2024
हरियाणा में ‘आप’ सरकार बनने के बाद ये 5 गारंटियां होंगी लागू
हिसार में जनता को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने कहा कि ‘दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा प्रदेश में आप की सरकार बनने के बाद 5 गारंटियां लागू कर दी जाएगी’. अरविंद केजरीवाल ने जेल में रहते हुए यहां कि जनता के लिए 5 गारंटियां तैयार की है, जिसे 20 जुलाई को उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल के द्वारा प्रदेश में जारी कर दिया गया है. ‘आप’ द्वारा लॉन्च की गई 5 गारंटियो में 300 यूनिट फ्री बिजली, मुफ्त शिक्षा, महिलाओं के लिए फ्री बस सेवाएं और हर महीने महिलाओं और लड़कियों के खाते में 1000 हजार रुपये और युवाओं को रोजगार देने की गारंटी शामिल है.
15 दिनों में करेंगे 45 विधानसभाओं में रली
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने चुनाव प्रचार को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंन कहा है कि आम आदमी पार्टी 15 दिनों के अंदर 45 विधानसभाओं में रैलियां करेंगी. इस चुनाव प्रचार अभियान में उनके साथ केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, राज्यभा सांसद संजय सिंह राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. संदीप पाठक भी हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि वह हर एक दिन में 2 विधानसभाओं में रैली करेंगे. इस अभियान की शुरुआत 26 जुलाई यानि आज से डबवाली और बरवाला में रैली के साथ करेंगे.
यहां देखें पूरा शेड्यूल
26 जुलाई को पंजाब सीएम भगवंत मान बरवाला और डबवाली में रैली करेंगे.
27 जुलाई को सुनीता केजरीवाल साढौरा विधानसभा में रैली करेंगी.
28 जुलाई को सुनीता केजरीवाल गढी सांपला किलोई और भिवानी में रैली करेंगी.
28 जुलाई को राज्यसभा सांसद संजय सिंह गनौर में रैली करेंगे.
29 जुलाई को राज्यसभा सांसद संजय सिंह पानीपत, फतेहाबाद और आदमपुर में 3 बड़ी चुनावी रैली करेंगे.
30 जुलाई को पंजाब सीएम भगवंत मान नारायणगढ़ और गुलहा में रैली करेंगे.
इसके अलावा बाकी रैलियों के लिए आम आदमी पार्टी शेड्यूल कर रही है.
ये भी पढ़ें: किसानों के लिए सैनी सरकार का बड़ा कदम, कपास की फसल के लिए जारी किए 65 करोड़