Prabhat Jha Death: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा (67) का यहां मेदांता मेडिसिटी में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. गुरुग्राम मेदांता से पहले वे भोपाल के अस्पताल में भर्ती थे. हालत बिगडने पर उन्हें मेदांता मेडिसिटी में लाया गया था. उनकी तबियत में कुछ खास सुधार नहीं हो पाया.
प्रभात झा का जन्म 4 जून 1957 को बिहार के दरभंगा जिला के गांव हरिहरपुर में हुआ था. वे परिवार के साथ मध्य प्रदेश के गवालियर में आकर रहने लगे थे. वे भाजपा के मुखपत्र कमल संदेश के संपादक भी रहे. कई पुस्तकों की उन्होंने रचना की. रंजना झा से उनका विवाह हुआ था. उनके दो बेटे तुष्मुल झा व अयत्न झा हैं. प्रभात झा भारतीय जनता पार्टी में मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर भी रहे थे. बाद में पार्टी ने राज्यसभा सांसद भी बनाया. प्रभात झा पेशे से एक पत्रकार थे. पत्रकारिता के बाद उन्होंने राजनीति में किस्मत आजमाई.
पिछले कई दिनों से वे बीमार चल रहे थे. परिजनों की ओर से जानकारी दी गई कि पहले उनका भोपाल के बंसल अस्पताल में इलाज करवाया था. वहां दो दिन रखा गया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. दो दिन बार एयरलिफ्ट करके उन्हें गुरुग्राम मेदांता मेडिसिटी में लाया गया. उनके बेटे अयत्न ने निधन की जानकारी सांझा की.
साथ ही कहा कि अंतिम संस्कार ग्वालियर या पैतृक गांव कोरियाही, सीतामढ़ी (बिहार) में होगा. उनके निधन पर राजनीतिक दलों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: ‘राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति के लिए करते हैं काम’ भारतीय सेनाओं को संबोधित करते हुए बोले PM मोदी