संसद में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 23 जुलाई को पेश किए बजट पर चर्चा हुई. उस दौरान संसद में झारखंड के गोड्डा सीट से बीजेपी सांसद निशिंकात दुबे (Nishikant Dubey) ने विपक्ष पार्टी कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा. संबोधन के दौरान निशिंकात ने कहा कि झारखंड में मुस्लिम आबादी तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने अपने संबोधन के शुरुआत में बोला कि संविधान खतरे में हैं. सरकार का लक्ष्य हर एक व्यक्ति तक पहुंचना होता है, चाहे फिर सरकार किसी की भी क्यों न हो. संसद में उन्होंने जनजातीय की घटती संख्या का मुद्दा उठाते हुए बताया कि बांग्लादेश से घुसपैठी लगातार झारखंड की ओर आ रहे हैं, और यहां की जनजातीय महिलाएं उनके साथ शादी कर रही है जिसे मुस्लिम आबादी बढ़ती जा रही है. आगे उन्होंने बोला कि अगर मैं गलत बोल रहा हूं, तो मैं सदन से इस्तीफा देने को भी तैयार हूं.
आज लोकसभा में फिर एकबार मेरे परिवार समान आदिवासी साथियों के लिए आवाज उठाया । 36 % से 26 % आदिवासी वर्ग की
जनसंख्या प्रदेश में कम हो गई लेकिन मुख्यमंत्री जी को नज़र क्या आया ? तो वो था उनका सत्ता ।@narendramodi @AmitShah @BJP4India #Budget2024 #LokSabha #Jharkhand pic.twitter.com/IYAX8RFaMv— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 25, 2024
आगे उन्होंने बताया कि जिस संथाल परगना से मैं आता हूं जब साल 2000 में झारखंड से बिहार अलग हुआ था, उस दौरान वहां जनजातीय की कुल आबादी 36 प्रतिशत थी और आज वहीं जनजातीय की आबादी घटकर 26 प्रतिशत हो गई. बाकि की 10 प्रतिशत आबादी अचानक से कहां गायब हुई? इस गंभीर विषय पर अभी तक सदन में कोई बात नहीं हुई. यह केवल वोट बैंक की राजनीति करना पसंद करता है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की सरकार है , लेकिन फिर भी अभी तक कोई सख्त एक्शन नहीं लिया गया है.
आगे सांसद में बताया कि उनके राज्य की महिलाएं चाहे वह हिंदू या मु्सलमान हो, महिला जनजातीय कोटे से ही चुनाव लड़ती है.लेकिन उन महिलाओं के पति मुसलमान हैं. इतना ही नहीं आगे उन्होंने बोला कि हमारे यहां जिला परिषद् की अध्यक्षाहै उनके पति भी मुसलमान है. ठीक इसी तरह झारखंज राज्य में जनजातीय के नाम पर कुल 100 मुखिया है और उन सभी के पति मुसलमान है.
बीजेपी सांसद ने 22 जुलाई को झारखंड हाई कोर्ट के द्वारा जारी ऑडर्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दिन प्रतिदिन बढ़ रही मुसलमानों की आबादी को देखते हुए वहां भारत सरकार को हस्तक्षेप करना जरुरी है. निशिकांत दुबे मे सदन में कटियार,मुर्शिदाबाद, किशनगंज, अररिया और पूरे संथला परंगान को भारत सरकार केंद्र प्रशसित बनाने की मांग की है, नहीं तो हिंदू खाली होने का दावा किया है. इसके अलावा इन जगहों पर एनआरसी लागू करने की मांग भी उठाई है.
267 बूथों पर बढ़ी मुस्लिम आबादी
बीजेपी सांसद ने सदन में बताया कि झारखंड की जिस लोकसबा सीट से वह चुनाव लड़कर आए है. वहां की एक विधानसभा सीट मधुपुर में करीब 267 बूथों पर मुसलमानों की जनसंख्या बढ़कर 117 प्रतिशत हो गई है. पूरे झारखंड राज्य में करीब 25 ऐसी विधानसभा है, जाहं मसलमानों की आबादी बढ़ी है और यह काफी चिंता का विषय है.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति भवन के ‘दरबार’ और ‘अशोक’ हॉल के बदले नाम, अब इन नए नामों से मिलेगी पहचान