Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा (Haryana) राज्य में अक्टूबर महीने में विधानसभा चुनाव आयोजित होने वाले हैं. ऐसे में एक बार फिर प्रदेश में राजनीतिक सियासत गरमाई हुई है. हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly) में कुल 90 विधानसभा सीट हैं. 90 विधानसभा सीटों के लिए हरियाणा कांग्रेस में हडकंप मचना शुरु हो गया है. एक-एक विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस की तरफ से 10-10 उम्मीदवार खड़े हुए हैं. ऐसे में पार्टी के लिए टिकट देना काफी मुश्किल हो सकता है. फिलहाल 90 सीटों के लिए कुल 900 आवेदन आ चुके हैं. आवेदन करने के लिए लास्ट डेट 31 जुलाई तय की गई है. इस बार के विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस पार्टी ने इस बात की घोषणा कर दी है कि पहले से बने हुए विधायकों को भी दोबारा चुनाव लड़ने के लिए आवेदन करना जरुरी है.
पार्टी के बीच देखने को मिल सकती है खटपट
हरियाणा कांग्रेस पार्टी द्वारा एक-एक विधानसभा सीट पर 10 -10 दावेदार होने से पार्टी के लिए किसी एक प्रत्याशी को चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. ऐसे में पार्टी के द्वारा चुने न गए अन्य सदस्य अपने दल से नाराज होकर किसी और दल या निर्दलीय तौर पर भी चुनाव लड़ते हुए नजर आ सकते हैं. अभी तक कुल 90 सीटों के लिए 900 आवेदन आ चुके हैं. इन आवेदनों की संख्या 1200 पार जाने की संभावना बताई जा रही है.
पार्टी ने आवेदकों के लिए तय की फीस
हरियाणा कांग्रेस ने इस बार उम्मीदवारों द्वारा विधायनसभा चुनाव में उतरने के लिए आवेदन करने के लिए फीस तय की है. जिसके चलते सामान्य श्रेणी के उमम्मीदवारों को 20 हजार रुपये और अनुसूचित जाति और महिलाओं को आवेदन करने के लिए 5 हाजर रुपये पीस के तौर पर भरने पड़ेंगे. आवेदकों को पार्टी के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश के प्रभारी दीपक बावरिया के पास भी अपना आवेदन करना होगा, लेकिन यहां किसी भी प्रकार की कोई फीस जमा नहीं करनी है.
आपको बता दें, हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें है, जिनमें से 17 सीटें अनुसूचित जाति के पहले से आरक्षित है. साथ ही इस बार प्र्तयाशी के चयन के लिए कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि इस बार किसी भी प्रकार की कोई सिफारिश नहीं चलेगी. प्रत्याशी को टिकट से उनके बायोडाटा और सर्वे के आधार पर ही दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: Haryana: सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल बेअसर,अस्पतालों में सेवाएं लगातार जारी