UP Police Constable Exam Date Out: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) लोकसभा चुनाव के बाद बदले हुए तेवर में नजर आ रहे है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में नौकरियों के लिए बैठकें की है. इसके परिणाम स्वरूप ही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथियां (UP Police Constable Exam Date Released) घोषित हो गई हैं.
इन तारीखों को होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षाएं 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होंगी. यूपी पुलिस में कांस्टेबल पद पर 60 हजार 244 अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी. इस सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड अपनी तैयारियों में जुट गया है.
अभी तक की तैयारियों के अनुसार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दो सत्र में होगी. 23 अगस्त से 25 अगस्त तक लगातार परीक्षाओं के बाद चार दिनों तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कारण समय अंतराल दिया जा रहा है, इसके बाद पुन: 30 और 31 अगस्त को परीक्षा होगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: ‘आर्टिकल 370 हटने के बाद मारे गए 900 आतंकी’.. संसद में सरकार ने जम्मू-कश्मीर पर दिया बड़ा अपडेट