Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में शाहाबाद गांव के नजदीक शहजादपुर से जलबेहड़ा मार्ग पर बनाए जा रहे नेशनल हाईवे 152जी से वहां के किसानों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. भारतीय किसान यूनियन के नेता जसबीर सिंह ने बताया पिधले दो सालों से बन रहे इस राष्ट्रीय राजमाग्र 152 जी से किसानों की भूमिगत पाइप लाइनों पर अभी तक सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है. इस मामले में कई बार उच्च स्तरीय आधिकारियों से बातचीत की है, लेकिन किसी ने इस परेशानी पर कोई मदद नहीं की है. ऐसे में किसान संगठनों ने सरकार को अगले 3 दिनों का समय दिया है.
किसान संगठन ने सरकार को दी चेतावनी
पिछले 2 सालों से भूमिगत पाइप लाइनों के टूटने पर अभी तक मुआवजा न मिलने पर किसान संगठनों ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए 3 दिनों का समय दिया है. किसानों ने कहा है कि अगर अगले 3 दिन यानि 27 जुलाई तक सरकार किसानों को मुआवजा नहीं देती , तो किसान सड़कों पर हो रहे कार्य को रोकने का हर संभव प्रयास करेंगे. और इन सबकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.