Nepal Plane Crash: नेपाल (Nepal) की राजधानी काठमांडू (Kathmandu) में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Tribhuvan International Airport) पर आज (24 जुलाई) सुबह 11 बजे बड़ा हादसा हुआ है. हवाई अड्डे पर टेक ऑफ के दौरान एक प्लेन क्रैश हो गया है. उस दौरान प्लेन में 17 यात्री और 2 क्रू मेंबर समेत कुल 19 लोग सवार थे. जिसमें से 18 लोगों के सव बरामद हो चुके हैं.
#UPDATE | Nepal Police tweets “15 bodies have been recovered. A total of 19 employees of Saurya Airlines were onboard.” https://t.co/Ui99Np1Apa
— ANI (@ANI) July 24, 2024
#UPDATE | Death toll in the Kathmandu plane crash rises to 18.
CRJ7 (Reg-9NAME) of Sourya Airlines took off from Kathmandu at 11:11 am local time during the flight to Pokhara, turned right and crashed at a place on the east side of the runway. It is reported that the fire was… pic.twitter.com/hkTAcI1B1Q
— ANI (@ANI) July 24, 2024
प्लैन क्रैश से कुल 18 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं दूसरी ओर नेपाल पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार प्लेन के कप्टैन मनीष शाक्य को रेस्क्यू कर लिया गया है. फिलहाल उन्हें इलाज के लिए सिनामंगल में मौजूद केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आपको बता दें, यह विमान काठमांडू से पोखरा की ओर जा रहा था. हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान शौर्य एयरलाइंनस (Saurya Airlines) का है. प्लेन क्रैश होने की वजह रनवे बताई जा रही है.
#WATCH | Plane crashes at the Tribhuvan International Airport in Nepal’s Kathmandu
Details awaited pic.twitter.com/DNXHSvZxCz
— ANI (@ANI) July 24, 2024